Sooner or later you will realise that only you are there for yourself
People can be mere facilitators
But your battle has to fought only by you..-
Electrical Engineer
Not a writer
J... read more
वो मुझपे हावी होता रहा कुछ तालीबान जैसे
मैं बिखरता रहा कुछ अफगानिस्तान जैसे
सोचा था, साथ देगा वो मेरा कयामत की रात तक
वो मुझे बीच राह में छोड़ गया कुछ अमेरिका जैसे-
People who get married before the age of 30 makes me wonder that "Baal Vivah" is still a major problem in India 😑
-
न जाने कितना वक्त बीत गया तुमसे बात हुए
तुम्हे अपनी लिखी हुई एक कविता भेजे हुए
जनता था कि तुम तारीफ ही करोगी
चाहे तुम्हे अच्छी लगे या न लगे
अच्छा लगता था तुम्हारे साथ अपना हर लिखा हुआ पल बाटना
क्योंकि मेरे लिखे हुए हर शब्द की प्रेरणा तुम्ही हुआ करती थी
तुम्हारे जाने के बाद ज़िन्दगी का हर पल वीराना है
पर फिर भी जी रहे है, आखिर ज़िन्दगी का नाम ही बस चलते जाना है
ऐसे ही एक दिन ज़िन्दगी बीत जाएगी
पर तुम्हारी मेरे गुज़रने के बाद भी, मेरा साथ निभाएगी
तुम हमेशा रहोगी मेरे साथ, पहले मेरे दिल की धड़कन बनकर, और फिर मेरे जिस्म को छोड़ती हुई रूह बनकर....-
The feeling of loneliness even with your family, is the worst kind of feeling
-
कुछ इस कदर वो मेरी हर नज़्म का हिस्सा बन जाया करती थी
मैं मोहोब्बत लिखता था, और मेरी कलम खुद ब खुद उसका नाम लिख दिया करती थी...-
15 days since lockdown...
And not a single day passes without my mother calling me and asking...if have eaten..If I am still getting food
It's actually the only call I get...And the only I need...
Quarantine is not fun..When you are away from your loved ones...
-
It's so easy...
to make fun of others..
When you havent put your foot in their shoes
When you haven't walked the path..they walked
When you haven't been broken like they were
When you haven't survived through hell.....Like they did
It's so easy...
-
Maybe I am travelling the wrong path
Maybe I am trying to seek something that is not meant for me
Maybe I am not strong enough
Maybe....I don't know..-