प्यार है हमसे तो जताया भी करो..
अपने ग़मों को हमसे छुपाया ना करो..
अरमान सजाए बैठे हैं हम, तेरे प्यार की आस में..
अपना कहकर यूँ हमें पराया ना करो...!
दर्द-ए-दिल को कुछ मरहम लग जाए..
खुदको तुम हमसे जो न्यारा ना करो..
रात के अँधेरों में पिरोकर हसीन ख़्वाब उजियारे के..
दिन के उजाले में ऐ ज़ालिम यूँ हमें ठुकराया ना करो...!
तन्हा ख़ुश थे हम भी इस बेरंग ज़माने में ऐ ग़ाफ़िल..
पहले दिल्लगी कर ख़ुद अब यूँ हमें बेसहारा ना करो..
टूट रहे हम हर दफ़ा तेरी बेपरवाही का सिलसिला देख के..
घोलकर ख़ुद में यूँ हमें बिखेरने का इरादा ना करो...!
-
🇮🇳
.
.
👉🏻Note: Quotes are just some random thoughts wh... read more
क्या कहूँ क्या नहीं,
लोग कहते बहुत कुछ हैं, पर निभाते नहीं...
रखते हैं ख़त कई, छुपाकर अपने सीने में...
रोज़ मिलते हैं मुझको, पर बताते नहीं...
लाज़मी है हमें अफ़सोस हो,
ग़र सच्चाई को वो मुझसे छुपाते नहीं...!-
खामोश रही हमारी हर जुबान उनसे जुड़ी...
वो ख़्वाब में थे हमारे, नज़र ही कब आए....!
जिंदगी में कभी थोड़ी खुशी, कभी थोड़े ग़म आए....
हम दूर से निहार सके उन्हें, वो क़रीब ही कम आए...!
बड़ी कोशिशें की लोगों ने हमें पाने की कई दफ़ा...
वह ही हैं जो हमारे इस दिल में घर कर पाए...!-
देर सही, कुछ देर ही सही हो लेकिन....
थोड़ा सा प्यार सबको अपना बना देती हैं..
चंद लम्हों की ख़ुशी, जीवन के सभी ग़मों को भुला देती है...
चंद अच्छी बातें, सब दूरियाँ मिटा देती हैं...
हँस कर मिली मन को तृप्ति, सारे दर्द मिटा देती है...
जीवन में चाहे रहे दुःख या तकलीफ़ सदा...
पल भर की खिलखिलाहट, आँसुओं को सुखा देती हैं...!
— % &-
दूरियों में तेरी, नजदीकियां आ जाए...
ग़म में भी तेरे, खुशियाँ आ जाए...
यादें सदा सुहानी रहें तेरी..
मेरे प्यार की तू अनोखी कहानी बन जाए...!-
फ़िजा में फैली भीनी सी महक हो तुम..
मेरे दिल में बसी इक दहक हो तुम..
ख़्वाब मेरे आँखों के, राज़ मेरी बातों के..
मेरे जीने की पहली ललक हो तुम..
क्या पता कल क्या हो जाए, तुम मिलो या हम खो जाए...
पहली दूसरी नहीं मेरी सांसो की हर एक धड़क हो तुम...
मिलती नहीं मुझे आज कल तुम्हारी कोई झलक...
मेरे मन की मचलती तड़प हो तुम..!-
If they wanna go, let them go..
Don't stop them, let them go..
If they show their class, let them show..
Don't get involved, let them show..
If they talk behind your back, then let them say..
Don't fight with them, let them say..
You are priceless, your energy is priceless..
Don't let it go to waste, let yourself grow!-
If people don't value your kindness & humanity when they needed the most...
Than don't be discouraged as your help will be valued by God itself..!-
ज़िंदगी में जो गुज़रे, एक ख़्वाब की तमन्ना थी..
मुझको तुम्हारे एक साथ की तमन्ना थी..
जां निसार था हमारा, तुम्हारे हर हर्फ़ पर..
पर तुमको प्यार से ज़्यादा हमारे दर्द की तमन्ना थी..।-