KRUNAL JADAV  
568 Followers · 142 Following

read more
Joined 30 August 2018


read more
Joined 30 August 2018
9 MAY AT 20:26

इच्छाएं पूरी करने की भी इच्छा नहीं होती,
हार से इतना ना हारो कि स्वयं की समीक्षा तक न होती,
स्वयं से इतना ना हारो कि ज़िंदगी सब उम्मीदें जाए खोती।

हर किसान फसल बो के अभी से देखता भविष्य के लहलहाते खेत है,
भविष्य में कुछ अच्छा निहित है, हर क्षण में कोई संकेत है।

-


7 MAY AT 19:04

Fighting inner bout to bring out best version of myself.

-


20 APR AT 2:16

रात की आगोश में नींद की बेहोशी
नींद की दुनिया में स्वप्नों की मदहोशी
स्वप्नों में इच्छित उच्च स्थान पर ताजपोशी
जागृत हो वह स्थान प्राप्त करने में पुरुषार्थ की गर्मजोशी।

-


18 APR AT 0:13

Something new is about to happen, believing.
Will get rid of regular life, relieving.
Leaving to enjoy & experience the journey, living.

-


16 APR AT 23:49

Someone else is living in your premise,
Others' happiness in your sacrifice,
Couldn't hold her for life, this separation is tough;
But let her go, Her one touch was enough.

-


16 APR AT 0:04

कब से ख़ुद को खोज रहा,
जो साथ है, कोई और है।
जहां खड़ा हु वह कोई दूसरा ही छोर है,
मेरी ख़ुशी, प्रवृत्ति, प्रकृति छूटे दूसरी ओर है।

उतरता पानी देख किनारे पे घर नहीं बसाऊंगा मैं,
लहरों को वापिस आने दो, फिर बह जाऊंगा मैं,
समुद्र सी विशालता व गहराई प्राप्त करने को,
जन्म नहीं हुआ एक जगह ठहरने को।

-


15 APR AT 23:48

Life is different when you're here,
It could have been better if you were near.

-


8 APR AT 10:03

Feeling more energised,
Ready to be more organised;
Planning a day to go ahead,
Ready to perform instead of regret to be made.

-


6 APR AT 0:07

समय व्यतीत हो चुका किन्तु असर है अभी भी,
कुछ लोग, किस्से व बातें जो भूले न जाते कभी भी!

-


17 FEB AT 23:57

किसी समस्या के उपाय की उत्तम उत्कंठा!

-


Fetching KRUNAL JADAV Quotes