इच्छाएं पूरी करने की भी इच्छा नहीं होती,
हार से इतना ना हारो कि स्वयं की समीक्षा तक न होती,
स्वयं से इतना ना हारो कि ज़िंदगी सब उम्मीदें जाए खोती।
हर किसान फसल बो के अभी से देखता भविष्य के लहलहाते खेत है,
भविष्य में कुछ अच्छा निहित है, हर क्षण में कोई संकेत है।-
Playing with words,
It has edge like swor... read more
रात की आगोश में नींद की बेहोशी
नींद की दुनिया में स्वप्नों की मदहोशी
स्वप्नों में इच्छित उच्च स्थान पर ताजपोशी
जागृत हो वह स्थान प्राप्त करने में पुरुषार्थ की गर्मजोशी।-
Something new is about to happen, believing.
Will get rid of regular life, relieving.
Leaving to enjoy & experience the journey, living.-
Someone else is living in your premise,
Others' happiness in your sacrifice,
Couldn't hold her for life, this separation is tough;
But let her go, Her one touch was enough.-
कब से ख़ुद को खोज रहा,
जो साथ है, कोई और है।
जहां खड़ा हु वह कोई दूसरा ही छोर है,
मेरी ख़ुशी, प्रवृत्ति, प्रकृति छूटे दूसरी ओर है।
उतरता पानी देख किनारे पे घर नहीं बसाऊंगा मैं,
लहरों को वापिस आने दो, फिर बह जाऊंगा मैं,
समुद्र सी विशालता व गहराई प्राप्त करने को,
जन्म नहीं हुआ एक जगह ठहरने को।-
Life is different when you're here,
It could have been better if you were near.-
Feeling more energised,
Ready to be more organised;
Planning a day to go ahead,
Ready to perform instead of regret to be made.-
समय व्यतीत हो चुका किन्तु असर है अभी भी,
कुछ लोग, किस्से व बातें जो भूले न जाते कभी भी!-