Tomorrow never comes.
It's our life which is passing, not time.
Postponement will make the situation worse.
Carrying helplessness is our choice.
Work for your dreams now, in future it may not have the same taste.
Regret of not trying is bigger than the regret of not achieving.-
Playing with words,
It has edge like swor... read more
આપણે તો બસ ચિઠ્ઠીના ચાકર,
બાકી એ બધું ઠીક જે કરે મારો ઠાકર;
ભાગ્યના અનુભવથી એ લાગતો સૌને ઠગ,
આપણી તો બસ પુરુષાર્થ સાથે લાગવગ;
અન્યોનું કરેલું બધું લાગતું સંદિગ્ધ,
બાકી મારો ઠાકર કરે એ ઠીક.-
It was started with attraction,
Slowly slowly getting feeling of belonging,
Putting actions to cover my latitude of longing.-
प्रयास बहुत किए, कुछ दूरी अभी भी शेष है,
परिस्थितियों ने परीक्षा ली, दृढ़ता अभी भी शेष है।
जिस स्थिति में स्थित हु, वह मेरा अंत नहीं,
लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग दीर्घ है, अनंत नहीं ।-
इच्छाएं पूरी करने की भी इच्छा नहीं होती,
हार से इतना ना हारो कि स्वयं की समीक्षा तक न होती,
स्वयं से इतना ना हारो कि ज़िंदगी सब उम्मीदें जाए खोती।
हर किसान फसल बो के अभी से देखता भविष्य के लहलहाते खेत है,
भविष्य में कुछ अच्छा निहित है, हर क्षण में कोई संकेत है।-
रात की आगोश में नींद की बेहोशी
नींद की दुनिया में स्वप्नों की मदहोशी
स्वप्नों में इच्छित उच्च स्थान पर ताजपोशी
जागृत हो वह स्थान प्राप्त करने में पुरुषार्थ की गर्मजोशी।-
Something new is about to happen, believing.
Will get rid of regular life, relieving.
Leaving to enjoy & experience the journey, living.-
Someone else is living in your premise,
Others' happiness in your sacrifice,
Couldn't hold her for life, this separation is tough;
But let her go, Her one touch was enough.-
कब से ख़ुद को खोज रहा,
जो साथ है, कोई और है।
जहां खड़ा हु वह कोई दूसरा ही छोर है,
मेरी ख़ुशी, प्रवृत्ति, प्रकृति छूटे दूसरी ओर है।
उतरता पानी देख किनारे पे घर नहीं बसाऊंगा मैं,
लहरों को वापिस आने दो, फिर बह जाऊंगा मैं,
समुद्र सी विशालता व गहराई प्राप्त करने को,
जन्म नहीं हुआ एक जगह ठहरने को।-