धरती पर टिमटिमाती बूंदे
और मेरे कंधे पर सिर रख सोया चाँद!-
कृष्ण नंदिनी
(प्रियांशु पाण्डेय)
24 Followers · 8 Following
कृष्ण सदा सहायते 🌸
Joined 25 October 2019
19 SEP 2021 AT 14:09
तुम निर्धन संपत्ति पहचान बताया करो
और निष्फल भाव कमाया करो
तुम धूल सा जहाँ वो ले जाए मुड़ जाया करो
और शरणागत में स्वयं को पाया करो
कुछ यूं प्रीत निभाया करो
हर श्वास में उन्हें बुलाया करो
बस इतनी पूंजी कमाया करो
रोम रोम से हरि गुण गाया करो ।-
7 SEP 2021 AT 19:58
कैसे बताऊं कैसे सदेव भरा रहता है मेरा गागर
मैं तो बस बाटने की क्रिया करती हूं ।-
24 AUG 2021 AT 9:15
मैं झाकु चाहे किसी भी और कितनी भी छोटी खिड़की से
मुझे पूरा संसार नजर आता है
सचमुच बच्चों की आँखे कितनी सहज और सुंदर होती है ।-
16 AUG 2021 AT 16:26
आइना की उपस्थित होना कोई बड़ी बात नहीं
अगर उसपे लगी धूल को साफ करना आप अपनी ज़िम्मेदारी नहीं समझते।-