उसकी मोहब्बत के हकदार बहुत होंगे ,
पर उसको मोहब्बत नसीब ना होगी !-
Someone says :-
तेरी कमी किन शब्दों में लिखूं..
Me :-
बिना चांद के रात लिखूं ,
राधा बिना कृष्ण लिखूं ,
तुझसे प्रीत मीरा जैसी लगे ,
हर जन्म में सिर्फ तेरा नाम लिखूं।-
रातों का जगना आम हो गया है ,
उसका जिक्र किस से करूं ,
अब ये मसला भी आम हो गया है ।-
इश्क में कुछ भी दिखाई नहीं देता है ,
फिर भी लोग पूछते है मुझमें क्या देखा ।-
----- अंतिम पत्र -------
तुम्हारी उससे बात होती है ,
सुनो वो अच्छी तो है ना...
कोरे कागज़ मैंने जला दिए,
सुनो उसकी कहानी पूरी तो है ना ...
अंधेरी रातों में खुद को जला दिया,
सुनो उसकी जिंदगी में रोशनी तो है ना...
मैंने अपनी जिंदगी के सारे किस्से खत्म कर दिए,
सुनो उसकी आंखों में मेरी यादें तो है ना....
✍️शूद्रांश (24/05/2022)-
वो आया था मेरे पास ईलाज कराने
अब कहता फिरता है कि हाकिम ख़राब है-
यादें हमारी जिंदगी का हिस्सा होती है
जिन्दगी कभी यादों का हिस्सा नहीं होती है-