Krrish vimal   (आखिरी बातें (शूद्रांश))
26 Followers · 11 Following

I am Krishna but I am not Paramavatar Sri Krishna
Joined 28 February 2019


I am Krishna but I am not Paramavatar Sri Krishna
Joined 28 February 2019
18 APR AT 22:52

उसकी मोहब्बत के हकदार बहुत होंगे ,
पर उसको मोहब्बत नसीब ना होगी !

-


10 SEP 2024 AT 23:49

Someone says :-
तेरी कमी किन शब्दों में लिखूं..

Me :-
बिना चांद के रात लिखूं ,
राधा बिना कृष्ण लिखूं ,
तुझसे प्रीत मीरा जैसी लगे ,
हर जन्म में सिर्फ तेरा नाम लिखूं।

-


10 SEP 2024 AT 2:52

रातों का जगना आम हो गया है ,
उसका जिक्र किस से करूं ,
अब ये मसला भी आम हो गया है ।

-


8 AUG 2023 AT 10:57

तू कितनी बेखबर है ,
कि मुझे तेरी खबर नहीं !

-


1 JUN 2022 AT 19:12

आप मेरे इश्क को ख़ाक समझेंगे ,
आप का पहला इश्क़ कोई और था ना ।

-


1 JUN 2022 AT 19:06

इश्क में कुछ भी दिखाई नहीं देता है ,
फिर भी लोग पूछते है मुझमें क्या देखा ।

-


25 MAY 2022 AT 19:00

----- अंतिम पत्र -------
तुम्हारी उससे बात होती है ,
सुनो वो अच्छी तो है ना...
कोरे कागज़ मैंने जला दिए,
सुनो उसकी कहानी पूरी तो है ना ...
अंधेरी रातों में खुद को जला दिया,
सुनो उसकी जिंदगी में रोशनी तो है ना...
मैंने अपनी जिंदगी के सारे किस्से खत्म कर दिए,
सुनो उसकी आंखों में मेरी यादें तो है ना....

✍️शूद्रांश (24/05/2022)

-


3 MAY 2022 AT 8:19

नहीं चाहिए जनाजे पर भीड़ मुर्शद ,
कोई अभी साथ दे सके तो कहो ।

-


24 APR 2022 AT 22:54

वो आया था मेरे पास ईलाज कराने
अब कहता फिरता है कि हाकिम ख़राब है

-


24 APR 2022 AT 20:28

यादें हमारी जिंदगी का हिस्सा होती है
जिन्दगी कभी यादों का हिस्सा नहीं होती है

-


Fetching Krrish vimal Quotes