Caged!!!
In our own thoughts,
In our own emotions,
Confined!!
To the situations around,
To the people that surround!!❤️-
ज़िंदगी कुछ यूं बदलती है,
कि अपने शर्तों में जीने वाले के ज़िंदगी में,
शर्तों के बीच थोड़ी सी जिंदगी रह गई है!!-
जब कोई ना हो सुनने और समझने वाला,
तो अकसर खामोश हो जाते हैं लोग!!-
आज भी अड़ी हूं मैं,
ना कभी झुकी थी,
और ना कभी झुकूंगी मैं!
आपकी परछाई हूं,
सदा बन कर रहूंगी मैं,
ना कभी हारी हूं,
ना कभी हारूंगी मैं!!-
Jism dikhaane ke baad agar koi tumhe pasand karta hai,
Toh bilkul galat haathon mein ho tum!!-
#ज़िन्दगी_की_सीख..
कभी अपनी अच्छाई की वजह से..
किसी के नापाक इरादों को..
इतना भी नजरअंदाज न करो..
कि वो आपकी ज़िंदगी या..
आपके अस्तित्व को गंदा कर दे..!!-
जा वापस छिप जा इन बादलों में ऐ चांद,
कि तेरी इस रात की गहराई और सच्चाई की
लोगों की नज़रों में कोई औकात नहीं..!!-
यूं पूरे ज़माने में घूम के,
फिर उन्हीं गलियों में आ पहुंचे,
जहाँ, फिर मेरा अपना सिर्फ मैं ही हूँ!!-
ये अंधेरा और ये अकेलापन,
साथ मिल कर क्या खूब माहौल बनाते हैं! ❤️-