गहरे अँधेरे में रौशनी की वो एक किरण तुम हो ♥️
आशाहीन ज़िंदगी में उम्मीद की वो एक धारा तुम हो ♥️
मेरी डूबती हुई ज़िंदगी को बचाने वाली नाव तुम हो ♥️
आज इस चेहरे की मुस्कान की एक ही वजह है,
और वो वजह,
सिर्फ़ तुम हो ♥️-
अकेलापन…
एक ऐसा एहसास,
जब सब पास होकर भी कोई साथ ना लगे..
एक ऐसी कमी,
जो हज़ारों लोगों में भी उसे ही याद करे..
एक ऐसी तड़प,
जो चहरे पर तो चमक दिखाए,
पर दिल का हाल बेहाल करती जाए….
-
होंठों से निकले अल्फ़ाज़ तो बहुत सुने उसने
मगर इस दिल को ना सुन पाया…
मेरे अतीत को तो खूब टटोला उसने
पर इस दिल को ना टटोल पाया…
कोशिश की थी बहुत.. जानती हूँ…
पर वो नादान दिमाग़ के बदले दिल ही ना लगा पाया….
-
It’s so easy, To think about Love, To Talk about Love, To wish for Love, But it’s not always easy, To recognise Love, Even when we hold it…. In our hands.
-
Being deeply loved by someone gives you strength, while loving someone deeply gives you courage.
-
उसे याद तो रखना है, पर याद नहीं करना है
उसे हर पल देखना तो है, पर मिलना नहीं है
उसकी बातें तो करनी है, पर उससे बात नहीं करनी है
अजीब सी कश्मकश है इस दिल की,
कि उसे खोना तो नहीं है, मगर पाने की भी चाह नहीं है-
काश एक दिन, समझे वो मेरे जज़्बातों को ।
काश एक दिन, मान ले वो मेरे हालातों को ।
मुश्किल है उसके लिए, समझती हूँ,
मगर सही है सबके लिए, ये भी जानती हूँ ।-
जज़्बात थे उनके कुछ गहरे से,
उलझ के रहगई उनमें ही
मेरे दिल की बात कभी ज़ुबान पर ना आई,
सिमटकर रह गई इस दिल में ही-
वो जो ना समझा अल्फ़ाज़ तेरे,
वो क्या समझेगा मौन तेरा
वो जो ना समझा त्याग तेरे,
वो क्या समझेगा आँसू तेरे
ऐ दिल, छोड़ दे समझाना उसे,
क्योंकि, जो ना समझा जज़्बात तेरे,
वो क्या समझेगा ख़्याल तेरे, प्यार तेरा और हालात तेरे..-
क्या हमेशा साथ होना ही प्यार है?
क्या सिर्फ़ एक दूसरे के साथ रहना ही प्यार है?
क्या हर पूरी कहानी में ही प्यार है?
क्या हर अधूरी कहानी में तकरार है?
क्या हर हर जुदाई में शिकवे हैं?
और क्या हर मिलन में इश्क़े हैं?
-