ना जाने ये कैसी कशिश हैं तेरे इश्क की एक पल की भी दूरी हमें गवारा नही।
-
एक मुद्दत से मैने उसकी तस्वीर बनाई है, जिसे देख वो जरा सी सरमाई है उफ़ ये खुदा का करम हैं मुझ पर, की आज वो चलकर मेरे पास आई है....
-
कोई अपना होकर मुझे पराया कर गया आज अपना भी मुझे मेरा अपना नही लगता
-
अगर प्यार में मशहूर है कहानी मेरी
तो मेरी नफरत भी इतिहास रच देगी
-
क्या कहे की ये दिल भी घायल है उनकी आँखों के वार से, ना जाने क्या क्या बोले हमें आज वो प्यार से.....
दो अल्फाज़ जो मेरे हक में कह गये है वो, कसम से कायल हो गये हम उनके इस अंदाज़ से....-
मैने तो समझा था की मेरा प्यार बहुत कीमती है संसार में.....
आज कोई ये भी कह गया.....तुम्हारा दिया दर्द भी बहुत महंगा बिका है बाज़ार में-
O yara tu dur hi acha h mujhse q ki karib se to chand m bhi daag najar aa jata h
-
हम रह नही पायेंगे अब तनहा तुम्हारे बिना बस एक दफा ही सही, अब तुम भी कह दो ना.....।
-
मै दुःखी हूँ ये सिर्फ मै जानती हूँ ये बात कोई दूसरा जाने ये मुझे गवारा नहीं....
-
ना जाने क्या हो गया है मेरे मन को आज कल किसी से बात करने को दिल ही नहीं करता
-