सुनो,
तुम मेरी वो मुस्कान हो,
जिसे देखकर माँ मुझपर शक करती है ।।
😍❤🙈-
#Mahadev🙏🏻🌼
#Blessed🌍💫❤
#120717✍🏻😍❤
#Cricket_lover❤🔥😍
#UPSC_ASPIRANT🎓❤
सुनो,
तुम मेरी वो मुस्कान हो,
जिसे देखकर माँ मुझपर शक करती है ।।
😍❤🙈-
कैसें समझाऊँ मैं खुद को,
दिल तुम्हारें बगैर धड़कना
ही नहीं जानता ।।
😔💔-
सादगी भरे जीवन में जब जिन्दगी नें दस्तक दी,
दोस्त,
उथल-पुथल तभी से मचा है।
🌍😍❤-
चार सालों की दोस्ती में,
तस्वीर तो एक भी नहीं तुम्हारें साथ,
पर मैनें हर ख्वाब में तुम्हें ही देखा है।।
🌍😍❤-
अब किससे रूठे और किसे अब हम मनाएँ ,
बैठें उन यादों को मन ही मन में दोहराएँ ।।
We oll miss uh the most💫😢-
आपका साथ
तो छूट
गया,
पर यादें
बहुत
रुलाती हैं ।।
I miss
uh the
most...😭-
अपने अन्दर की खामोशी ढूँढ रही हूँ ,
जाने क्यूँ दिल आजकल चीखता बहुत हैं ।।
💔-
मसला ये नहीं कि,
तुम परवाह नहीं करते ।
मसला ये है कि,
हमें उम्मीद ही क्यूँ है...?
🌍💔-