और उसने जब-जब चूमा मेरे माथे को,
दिल ने कहा,सौंप दे खुदको
एक बार फिर....
-
Shiv ke pujari, kehti duniya saari📿
Agar pasand aaye "Kriti ki kriti" tabhi follo... read more
और उस रोज़ जाना हमने
तुम्हें खुद से दूर जाते देखना,
इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है....
-
क़ाश के होता कोई सावन इन आँखों का भी,
बेमौसम होते इस बरसात से पलकें तो बच जातीं...!!
-
ग़र बढ़ चले तुम आगे मंज़िल से,
तो रुक जाना कुछ देर किसी मोड़ पर,
दे देना थोड़ी सी राहत अपने पैरों को,
जो रौंदकर आये हैं
नाजाने कितने ही पत्थरों को...!!
तुम्हारे कदमों के निशान पर यूँही,
चलते आएंगे हम भी आहिस्ता आहिस्ता,
देर सवेर ही सही पर पहुंचेंगे तुम तक,
कि मेरे इस लंबे सफ़र की
आखिरी मंज़िल हो तुम...!!
-
खामोशी से दबा रहे हैं हर शोर को खामोशी तले,
सुना है कुछ खामोशियां चीख से भी ज़्यादा शोर करती हैं..!!-
अब दफ़्न कर लेते हैं हर बात
बड़ी खामोशी से,
कि जब कोई समझ ही न सके
तो शोर कैसा....!!-
ढूंढ लिया करो मुहब्बत अपने ही शहर में,
दूसरे शहर का इश्क़ मौसम सा बदलता रहता है...!!-
ग़र मुश्किल था तो कुछ तो वो है
तुम्हारी यादों को दिल से निकालना
और उससे भी ज़्यादा तो
तुम्हारे साथ बिताए उन पलों को भुलाना है
जिनके खयालो में डूबकर
हम अपनी बची कुची ये ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं...!!-
मत समेटो हमें अब,
बिखरे रहने दो,
उन्हें फूलों में लिपटे
पसन्द ना आये हम,
हमें काँटों में ही
निखरे रहने दो..!!
-