सब की खुशी की वजह हम बने ,,,हमारी खामोशी कभी कोई समझ नहीं पाए ,,,हम इतने मशहूर apno की खुशियों में हुए की हम खुद की खामियों की वजह भी जान ना पाए।।
-
दर्दों को बूंद बन कर मिटा ने आए ही ये बिन मौसम की ये बारिश एक अलग सा पैगाम लाई है,,
इसका आना और आके जाना कुछ यादों को याद दिलाती है जो भूल बेटे है बरसो से हमें आज फिर ये उसकी याद लाई है-
यकीन ओर अरमान भी क्या अजीब जज्बात है,,यकीन सब पर नहीं होता और अरमान हर किसे के साथ देखा नहीं जाता
-
पसंदीदा शख्स अक्सर दिल दुखा जाते है,,,जिसे हक दो जिंदगी की हर पन्नों को लिखने का अक्सर वो ही आग अरमानों पर लगा जाते है,,,,,
-
तुम अपना बना कर बेगाना यू बना देते हो ,,,जीवन साथी से दोस्त तो दोस्त से लाइफ patner बना देते हो ,,,कभी समझा होता हाल मेरे दिल का जो तुम्हें अपना मान बैठा एक तुम हो जो इसे बस खिलौना समझ कर खेल लेते हो
-
आप में देखा है मैने अपने बाबा को
उन में भी मुझे आप नजर आते हो
कैसे जाने दु आप को में मुझे छोड़ कर ,,मुझे आप सब से प्यारे लगते हो,,, माना की मुझसे बड़े हो फिर भी एक मासूम से बचे लगते हो ,,एक आप ही हो जो दिल से मुझे मुझसे लग ते हो-
हद हुई तेरी बेरुखी की ,,
तमाम वादों को यू तूने पल भर में भुला दिया
यू बसा था तू किसे गेरो की बाहों में ,,गलती माने बिना ही मुझसे दूर तू होगया, रूठी जो में कभी तूने मनाया नहीं मुझे,, तूने हमारी जुदाई का अच्छा मौका बना दिया ,,एक बार भी आए नहीं हाल मेरा पूछने मुर्शद बेवफा गर किसी ओर के दिल में बना कर मुझे ही बेवफा का नाम दे गया।।
-
ना जाने क्या सिला मेरी मोहब्बत का मिल गया,,
जिसका साथ सब के खिलाफ जाकर दिया ,,वो ही बेवफा हो गया,,
ना जाने रही कहा कमी मेरी मोहब्बत में ,, सनम मेरा बेवफा के साथ साथ किसी ओर का महबूब बन गया-
ना जाने ये कैसा मोड है
ना खुश है ना उदास है
कैसा सिला है ये उसकी बेरुखी का मुर्शद
सब पास होते हुए भी दिल बस खामोश हैं ❣️-
समझने वाला खुद अनजान हो गया
मोहब्बत से मेरी कोई परेशान हो गया
ओर शिकवा करे क्या शिकायत करे तुमसे
जान जान कहने वाला खुद बेजान कर गया ।
I hate love 😞😞😞😞-