✍️
जीवन के ताप से हमें गलना आ गया,
बेरंग होते हुए भी रंग बदलना आ गया!
लोग कहते हैं कि वो सयाना हो गया है,
उसे अब लोगों के साथ चलना आ गया!
-
💠 Dream Chaser 🦋
📞 Contact us -
🕘🕘🕘🕒0️⃣🕐... read more
Pass Hona Tha isliye jane diya,,
Top Karna hota toh padh leta 😅
Backbencher*
-
बहुत धुंधली नजर आती है दुनिया ,
उम्मीदों का धुवां है और मैं हूं ,,-
हम घर में रह लेंगे
हम हँस कर सह लेंगे
जो मर्ज़ी रब की है..
ये जंग तेरी है
ये जंग मेरी है
ये जंग सबकी है..
फिर राह में मौसम की झंकार वही होगी,
निकलेंगे सफर पर फिर, रफ़्तार वही होगी..👍
#IndoreFightsCorona
-
✍️
अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर,
हम बजा सकते हैं बिगुल...
देश बाँटने का...
असहिष्णुता के नाम पर हम लौटा सकते हैं...
तमाम पुरस्कार और तमग़े,
परिहास के नाम पर उड़ा सकते है...
बहुसंख्यकों की आस्था का मज़ाक़।
क्योंकि हम "आज़ाद" भारतीय हैं.....
-
हनुमान जी को पूंछ बढ़ाने के लिए राक्षसों ने मजबूर किया ! और मोदी जी को लॉकडाउन बढ़ाने के लिए जमातियो ने....😒😒
-
जमाती मरीजो के इलाज के लिये स्वरा भास्कर की ड्यूटी लगा दो हॉसपिटल मैं, जमाती भी खुश ओर स्वरा भास्कर भी।
-
पुरी दुनिया के लिए आप सिर्फ एक
व्यक्ति हैं , लेकिन आप अपने परिवार के लिए
पुरी दुनिया है ।
#StayHomeStaySafe 🙏🙏😇
#Social_Distancing-
🙌
"हमने नियंत्रण खो दिया है, हमने महामारी को शारीरिक और मानसिक रूप से मार दिया है। समझ में नहीं आ रहा है कि हम और क्या कर सकते हैं, सभी समाधान जमीन पर समाप्त हो गए हैं।
-