जब भी कोई आपकी तारीफ करे, अपने दिल के आईने में जरूर देखना चाहिए कि क्या आप इस योग्य हैं? क्योंकि आप क्या हैं, ये आपसे अच्छा कोई नहीं जान सकता है। लोग जो देखते हैं, वह कहते हैं, लेकिन आप जो होते हैं, वह आप ही जानते हैं।
-
मुंगावली: भाजपा सांसद के समर्थकों की मदद से कांग्रेस मजबूत, यादव पिछड़े
भाजपा के बृजेंद्र सिंह यादव को यादव वोट बैंक पर भरोसा है, लेकिन निजी कारण से उन्हें मुश्किल आ रही है। यहां करीब 40 हजार से ज्यादा यादव वोटर हैं। बावजूद कांग्रेस के कन्हई राम लोधी मजबूत हैं।-
मित्रों ,
रावण मरे या ना मरे किन्तु अपने अंदर के राम को हमेशा जिंदा रखना
अर्थात : आप के कारण किसी को दुःख ना हो, आप के कारण किसी का बुरा ना हो, आप के कारण किसी की तरक्की ना रुके, आप का कारण जाने अन जाने मैं भी किसी का कोई नुकसान ना हो । यही विजय है और यही विजयदशमी की शुभकामनाएं है
जय श्री राम ,-
अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जय कार
यही है दशहरा का त्योहार-
I want to sell my Garden facing plot Rs 2000000/- Size 190 Square Yard Gandhinagar-Mahudi Road
, Gram bharti Cross Road, Amarapur Gandhinagar
Near swapna Shrushti water Park, Amarnath Dham
Only Real buyer call me 9724448444-
वाराणसी: सिविल सर्विस की परीक्षा देने आए छात्र को मोबाइल चोरी करते पकड़ा, पैर छूकर मांगी माफी, अगर इस प्रकार के लोग अधिकारी बन गया तो क्या करेगा ❓
-
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अब प्रत्येक सरकारी कर्मचारी के लिए सालाना संपत्ति की घोषणा को अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही सभी कर्मचारियों के लिए अपनी सालाना चल-अचल संपत्ति की ऑनलाइन घोषणा करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर कर्मचारी का सालाना वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी।
-
A Girl’s Question to the World:
अब मैं बड़ी हो रही हूँ बचपन से दूर हो रही हूँ रहने सहने के तरीक़े नए सीख रही हूँ माँ कहती है बैठने का लहज़ा सीख लो तमीज़ के बोझ तले दब सी रही हूँ मैं तो वही हूँ क्या बदल गया है, बड़ी हो रही हूँ ये सुन सुन के डर रही हूँ पापा कहते हैं, नहीं फ़र्क़ है लड़का लड़की में, फिर क्यूँ रहूँ ख़बरदार कि अब मैं बड़ी हो रही हूँ प्रकृति के दो पक्षों का एक हिस्सा हूँ मैं क़ाबिल बनाऊँ ख़ुद को कोशिश ये कर रही हूँ माँ तुम क्यूँ मुझे टोक देती हो अक्सर क्यूँ मुझे रोक देती हो अक्सर लड़कों की तरह मैं भी तो बड़ी हो रही हूँ ।।
Happy Daughter Day !!-
कोई भी व्यक्ति आपके पास तीन कारणों से आता है !
भाव से , अभाव से और प्रभाव से ।
भाव से - तो उसे प्रेम दो।
अभाव में - तो मदद करो
प्रभाव में - तो प्रसन्न हो जाओ
कि परमात्मा ने आपको इतनी क्षमता दी है।-