आपका इंतजार
है तो है
क्या करें हम
हमें आपसे प्यार
है तो है
क्या करें हम।।
बेसब्र इतना कि
जाहिर करूं तो
नाराजगी मिले तुम्हारी,
सब्र इतना कि सिर्फ तुम्हारे
हैं तो हैं
क्या करें हम।।-
Rishikesh
🌸
🌸
Shri Radha 🌸🌸
आपका इंतजार
है तो है
क्या करें हम
हमें आपसे प्यार
है तो है
क्या करें हम।।
बेसब्र इतना कि
जाहिर करूं तो
नाराजगी मिले तुम्हारी,
सब्र इतना कि सिर्फ तुम्हारे
हैं तो हैं
क्या करें हम।।-
I am a first follower of yours,
Happy journey
I wish your word
can change your life and
others also...
Shri Radha 🌸🌸🙌-
लिखते लिखते आदत हो गई है,
हर बात तुमसे कहने की ,
तुम्हारी गैर मौजूदगी में तुम्हारे साथ
रहने की।।।-
तुम चलो ,
मैं साथ साथ चलूंगा,
डर लगे तो पीछे मुड़कर देख लेना,
मैं वहीं तुम्हारे पीछे खड़ा मिलूंगा,
जहन में मेरी मौजूदगी का खयाल न हो तो अच्छा है,
मैं बाहर न मिलूं तो तुम्हारे अंदर मिलूंगा।।
तुम चलो ,
मैं साथ साथ चलूंगा।।-
One advice
can make your life
hell or even heaven,
choose the right advice-
किसी भी ज्योतिष परामर्श के लिए ,
रिलेशनशिप में ,जॉब में आ रही समस्या के
समाधान के लिए मुझसे संपर्क करें।-