The name of your deity
will take you out of
every problem.-
🌸
🌸
Shri Radha 🌸🌸
कोई वादा नहीं की कब तक साथ हूं,
पर जब तक साथ हैं तब तक एक दूसरे
का खयाल रखेंगे, खुद खुश रहेंगे और सबको
खुश रखेंगे।
बेफिक्र हो जाइए कृष्ण से प्रार्थना है मेरी वो
आपको ढेर सारा प्यार देंगे।
जन्मदिन की कृष्णमय शुभकामनाएं सखी 🤗 🌸-
मैं लाली की जूठन लाली,
लाली के मुख लाल,
लाली के मुख बीड़ा लाली,
लाली गुलकंद की खान,
लाली के नथ लौंग की डाली,
लाली के अधर बेर से लाल,
खुशबू लाली की सुगंधित कत्था,
गाल केशर से लाल,
अंखियां लाली की पान की धारी,
लाली मधुर मनोहर बीड़ा पान,
लाली प्रेम शहद की खान,
लाली सब हृदयन को प्राण।।
लाली सब हृदयन को प्राण।।-
मुझे पढ़ने वालों
ये एक सांकेतिक संदेश है कि कृष्ण तुम्हें बुलाते हैं।-
जो कभी कभी आपको गलत लगता है
क्या वो सच में गलत होता है?
या आपके जीवन को एक नई दिशा
नया आयाम दे रहा होता है।
प्रकृति के इशारों को समझिए,
कृष्ण को पाने के लिए जागिए, भागिए।।-
मेरे हिस्से में तुम नहीं हो
पर प्रेम का अधिकार है
मैं वही करूंगा जीवन के अंत तक।।-
क्या सिर्फ मुझे लिखने के लिए बेसब्र हो,
क्या मुझे पढ़ने की तुम्हें कोई बेताबी नहीं।
क्या तुम ताउम्र मुझे बस देखती रहोगी,
क्या मुझे बांहों में भरने की कोई बेताबी नहीं।
मैं कुछ कह नहीं रहा तो क्या तुम गुमसुम रहोगी,
क्या तुम्हें मेरे लिए कुछ गुनगुनाने की बेताबी नहीं।
तुम जानती हो न,
मैने तो अब तक फिर्फ तुम्हें चाहा है न,
क्या मुझे चाहने की ,बेसुध हो ,सिर्फ मेरी हो जाने
की तुम्हें कोई जल्दी, कोई बेताबी नहीं।
क्या सिर्फ मुझे लिखने के लिए बेसब्र हो,
क्या मुझे पढ़ने की तुम्हें कोई बेताबी नहीं।।-
प्रेम का हर
स्वरूप मेरे अंदर है,
तुम्हें किस रूप में
चाहिए बोलो।।-
कोई बड़ा ख़्वाब क्यों देखूं मैं,
मैं देखूंगा खुद को तुम्हारे साथ बारिश में भीगते हुए।
नदी के किनारे उसके शोर को सुनते हुए ,
तुम्हारे साथ बात करते चलते हुए।
मैं फिर एक मामूली सा ख्वाब देखूंगा,
तुम्हें देखूंगा भीगे बालों को सुखाते हुए,
उन्हें हवाओं को मदमस्त करने के लिए झटकते हुए,
मैं बस तुम्हें देखूंगा बारिश में भीगते हुए।
हर एक छोटी सी छोटी बात का मैं खयाल रखूंगा,
तुम्हारे साथ चलूंगा ,तुमसे बेहिसाब बात करूुंगा
तुम्हें बेसब्र हो कर सुनूंगा,
तुम जो सुनना चाहोगी सिर्फ वही कहूंगा,
मैं कोई बड़ा ख़्वाब नहीं देखूंगा
सुनो.... मैं बस ताउम्र तुम्हारे साथ रहूंगा।।-