Dar mujh par havi hota ja raha hai
or usi dar me
Me mujhe hi khhota jaa raha hu-
कब तक कितनो को बाटोगे
कभी तो गुणा कर के देखो
सब एक ही तोह है सभी हालातो में।-
क्या तेरी है? क्या मेरी है?
ज़िन्दगी यूं ले रही है , में सोचता हूं ये रात भर क्या ये मुझसे कह रही है।
ना तेरी है ना मेरी है बस यही मुझसे कह रही है
सवार ले जो खुद को यूं
तोह खुशियां सारी तेरी है।
गमो में ऐसी बात क्या जो तेरे चेहरे पर जो दिखता है
जो हो गया सो हो गया तू रोज क्यों किलास्ता है?
गरजता है वो बादल और बरसता है वो पानी भी
जलती है वो आग भी पर तू बना है आदमी
-
जो नहीं हुआ है वही होगा
सोच जो रही सरल
तोह सरल सब भार होगा
काम चाहे कुछ भी हो
ना इसकी हो ना उसकी हो
मदद चाहे जिसकी हो
उसे करना तेरा प्यार होगा
अच्छी सोच से वही होगा
जो बुरे लोग से नहीं होगा !!
-
मेरे शब्दों में कुछ बात है, ना कट ती मुझसे रात है ।
इनको ये पता नही एक झूठ में सौ पाप है !!
क्या बात है उस झूठ में , तू पाप और स्वरूप में
तू जान ले ये बात को
तू रावण और गरुड़ में !!
क्या मिलता है ये बोल के?
तू जी तो दिल खोल के...
बोलते है सब वही , इसलिए सबसे इतना दूर में!
गुरूर में हो तुम अभी जो रोज पाप करते हो
ना डरते हो उस खुदा से तुम , लिहाज शर्म ना रखते हो
क्यों करते हो ये पाप तुम बार बार बोल के
हाथ रखे जेब में
मिलो तोह कभी जोड़ के
मिलो तोह कभी जोड़ के !!!-
He wore a mask to hide his broken heart
His mask was a smile 🙃-
You Better Mean It
I’m Not Going Back Before
So Done With The Bullshit
My Heart Can’t Take It Anymore.-
Sometimes i feel happiest in my bubble
But wait,what do i see?
Are you coming at me with a pin in your hand?-