Krishna modanwal   (Krishh....)
51 Followers · 48 Following

Joined 7 December 2017


Joined 7 December 2017
7 AUG 2022 AT 12:52

क्यों डरें की जिंदगी में क्या होगा,
कुछ ना होगा तो तज़ुर्बा होगा...

-


10 JUN 2022 AT 20:35

पत्थर तो हजारों ने मारे थे मुझे, लेकिन...
पत्थर तो हजारों ने मारे थे मुझे, लेकिन...
जो दिल पे लगा आ के, एक दोस्त ने मारा था...

-


16 JAN 2022 AT 20:40

मेरी "हद" भी तुम हो,
मुझमें "बेहद" भी तुम हो...

-


29 DEC 2021 AT 21:04

ये साल भी जाने वाला है, तुम्हे पता है इस साल का मैंने क्या किया?
मैंने इस साल उन लोगो की फ़िक्र की जिन्हें मेरी कोई फ़िक्र ही नहीं थी, इस साल मैंने उसे चाहा जिसे मेरी कदर ही नहीं थी, इस साल ऐसे लोग मुझे छोड़ के गए जिन्हें देख के लगता नहीं था कभी के ये मुझे छोड़ के जाएंगे।

-


18 DEC 2021 AT 20:57

किसी को घर से निकलते ही मिल गयी मंजिल,
के किसी को घर से निकलते ही मिल गयी मंजिल..
कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा...

-


14 DEC 2021 AT 16:04

बिछड़ के मुझसे तुझे जीना अच्छा लगता है,
जा खुश रह...
मुझे भी तेरा खुश रहना अच्छा लगता है।

-


14 DEC 2021 AT 15:52

तुम्हारा सिर्फ़ हवाओं पर शक गया होगा,
तुम्हारा सिर्फ़ हवाओं पर शक गया होगा..
चिराग खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा...

-


10 DEC 2021 AT 17:36

सहमा सहमा डरा सा रहता है,
जाने क्यूं जी भरा सा रहता है।

-


8 DEC 2021 AT 23:08

तुम मेरी तरफ देखना छोड़ो तो बताऊं,
तुम मेरी तरफ देखना छोड़ो तो बताऊं...
हर शख्स तुम्हारी तरफ देख रहा है...

-


5 DEC 2021 AT 8:43

कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा...
इस कश्मकश में भूल गए खुद का दिल कहा रखा...

-


Fetching Krishna modanwal Quotes