Stop alcohol
Read and write everyday
Exercise
Routine-
वो शांत गहरायी था, मैं बलखाती लहर थी.
जब मिली थी नजरें उससे, वो दिन की चौथी पहर थी.
वो शांत उँचा सा पर्वत था, मैं अनजान सी स्तब्ध थी.
वो जैसे,हर जगह था, मैं जहाँ थी, मैं वही थी.-
भगवान करे,
इंसान को स्वयं के व्यक्तित्व की पूर्णता प्राप्त हो जाये. समय रहते......-
Firstly she smiled & said, ''Good morning''.
Then she invites me for dinner with her family.
Then she said ,''It's been long time he is gone''.
Suddenly She had watery eyes & said:- ''Its been long,
He is not with me.
See, how times fly''.-
All feelings is connected with your survival instinct.
If you have feeling that you can resist your predator then you can be calm otherwise you will remain in a constant anxiety...
-
Man who are admirable among us, always have capacity or aleast have will power to resist.
-
ज़िन्दगी की एक खूबसूरत बात ये भी है कि आप कभी भी शुरुआत कर सकते हैं. ये भूलकर की आप अतीत में कैसे थे.
-
धर्म कैसा हो?
कि जिसमें एक ही भगवान हो|और सभी लोगों को उसी एक भगवान का अनुसरण करना पड़े|
या फिर
धर्म में अनेको भगवान हों और सभी व्यक्ति अपने व्यक्तित्व और आस्था अनुसार, चरित्र विशेष का अनुसरण करने के लिए स्वतंत्र हो|
जवाब ऎसा भी है- कि देश कैसा हो?कि जिसमें एक ही राजा हो, वो एक राजा ही हमारा भाग्य विधाता हो?
या फ़िर देश में कई सारे राजा हों, और हम उन राजाओं में से अपना राजा खुद चुन सकने के लिये स्वतंत्र हों???
Its about Democracy of Religion
We want freedom-