एकबार नजर अंदाज़ हुए..
फिर नज़र मे आना ही छोड़ दिया ‼️-
🎀 MY BOOK
" मेरा स्वाभिमान है भारत..."
ॐ त्र्यम्बकं यजा... read more
में कुछ पल तुम्हारे साथ गुजारना चाहता हूं..
तुम्हारे कंधे पर सिर रख कर
उम्र का बोझ उतारना चाहता हूं..
तुम्हें जो समझ ना हो वो समझो
में फिर एक दफा तुमसे इश्क करना चाहता हूं...‼️
Creation date :-5/5/2022-
पहाड़ों को नएं हुस्न दे दे
परिदों को नए गगन दे दे..,
ये खुदा तु फिर कर कमाल
ओर मुझे मेरी महोब्बत दे दे..
Creation date :-11/2/2022— % &-
When there is a situation where you don't know what to do and what not to do ... when the brain is not capable of thinking except the heart is insensitive. Thank you so much star for handling me in such a pathetic situation my special friend ...
-
किसे पुछूँ ? है ऐसा क्यों ?
बेजुबान सा ये जहां है ...
ख़ुशी के पल, कहाँ ढूढूं ?
बेनिशाँ सा वक़्त भी यहां है ..
जाने कितने लबों पे गीले हैं ..,
ज़िन्दगी से कई फासले हैं..
पसीजते हैं सपने क्यों ..
आँखों में लकीरें जब छूते इन हाथों से यूँ बेवजह
जो भेजी थी दुआ ..,
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी..
की आ गयी है लौट के सदा ..
जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमां ..,
से यूँ टकरा गयी की आ गयी है लौट के सदा..
साँसों ने कहाँ रुख मोड़ लिया कोई राह,
नज़र में ना आए धड़कन ने ..
कहाँ दिल छोड़ दिया कहाँ ..
छोड़े इन जिस्मों ने साए..
यही बार-बार सोचता हूँ तन्हा मैं ..,
यहाँ मेरे साथ-साथ चल रहा है यादों का धुंआ..
जो भेजी थी दुआ ..,
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी की .,
आ गयी है लौट के सदा ..
जो भेजी थी दुआ ..
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी की आ गयी है लौट के सदा...
-