Krishna Gusain🦋   (_Bhoomi...)
138 Followers · 17 Following

Dil se' dil tak, ehsaaso ki baat...
Joined 3 April 2018


Dil se' dil tak, ehsaaso ki baat...
Joined 3 April 2018
27 DEC 2024 AT 10:59

It's heartbroken when you gone Suman, & difficult to live without you.
You are gone. But without you, we have deep, painful silence inside.
We are unable to come out from the memories we lived together.
Eyes fill with tears when you come with your memories. You are not in our present, you left us but your memories are with us every time.
With a deep alas we live without you in the present but with your unforgettable memories, you will be our beautiful loving sister forever & we will love you ever till we are alive...


-


26 DEC 2024 AT 16:43

कोई दिल से मजबूर है
कोई हालात से मजबूर है
कोई फितरत से
तो कोई अपने मिज़ाज से।

-


29 MAR 2023 AT 21:20

पर सुनाएं किसको '
कहकर उसने अभी, एक आह भरी थी..
वो जो सुनती थी बातें घंटो उसकी "
उसे प्यार करने वाली की
अभी एक महीने पहले ही मौत हुई थी ..

_DeepSuman..

-


29 MAR 2023 AT 20:09

उसकी मौत से
वो सदमे में है,
दिल तो उसी के साथ खत्म हो गया था उसका,
फिर भी रोता अब भी वो दिल से है ।

_DeepSuman..

-


29 MAR 2023 AT 19:50

प्यार में बिछड़ना नही '
मिलना जरूरी होता है
बिछड़ने के बाद तो लगता है "
जीना भी जरूरी नहीं होता है...

_Bhoomi...

-


29 MAR 2023 AT 19:41

मरने वालों से पूछो,
कि एक लम्हा और मिल जाए जीने को '
तो उस लम्हे में हर लम्हा जी जाएं ।

_Bhoomi...

-


29 MAR 2023 AT 19:37

प्यार का मतलब तो यही है....

-


29 MAR 2023 AT 18:38

किसी के साथ होने पर जो स्वर्ग है'
उसके बिना जीने पर वही नर्क है..
इतनी मुहब्बत कर ली तुमने उससे '
कि उसकी तुम्हे लत कह लो, या फिर आदत है..
न उसको तुम्हारा साथ छोड़ना था'
न तुमको उसके बिना एक पल रहना था..
वो खयाल तुम्हारा ऐसे रखती थी '
कि चोट तुम्हे लगे, तो दर्द वो खुद सहती थी..
उसकी मुस्कुराहट पर तुम भी तो मरते थे'
इसलिए पलकों पर अपनी उसको रखते थे..
वो तुम्हारे दिल में रहती थी'
और तुमको अपने दिल में रखती थी..
ये कहानी उसकी और तुम्हारी है
जिन पर दुनिया की नजरे रुकती थी ।
Deep,Suman..❤️





-


28 MAR 2023 AT 20:02

वक्त रहते दिल की बातें कर लो "
फिर ये दिल धड़कता ही रहे
ये जरूरी तो नही ।

_Bhoomi..

-


28 MAR 2023 AT 19:44

उम्मीदें रखने से रिश्ते खराब होते है
पर जिनसे दिल की बात भी न कह सकें
वो रिश्ते भी भला कोई रिश्ते होते हैं ।

-


Fetching Krishna Gusain🦋 Quotes