उंगलिया थक जाती है मैसेज करतें-2
दिल कहता है कि बस दो मिनट और ।-
current city-alwar rajsthan
अपना गम भूल जाती है बच्चो की खुशी के लिये
माँ जैसा कायनात में दूजा कोई नही।।-
हो कितनी भी मुश्किल आसान कर देती है
माँ की दुआएं किस्मत को भी पलट देती है-
इस दौर में आँखें अपनों के लिए ही तरस गयी
ऐ खुदा इस जमाने को किस की नजर लग गयी।।-
इश्क़ में तू मेरे दिल के इतने करीब हो,
तुझे पाना ना सही देखना तो नसीब हो।-
मेरे इश्क़ का कर्ज तुझपे बाकी है
तेरा दीदार ही मेरे लिए काफ़ी है ।-
इश्क़ मे बस इतना मुकाम चाहता हूं
तेरे दिल में अपना मकान चाहता हूं-
आऔ हम सब मिलकर हाथ बढ़ाए
कोरोना वायरस को जड़ से मिटाए ।
एक दूसरे व्यक्ति के बीच दूरी बनाए
इस महामारी को फैलने, से बचाए
किसी एक जगह भीड़ ना बनाए
वायरस से बचने के साधन अपनाए
बार बार हाथ धोए मुँह को ना छूए
देशहित की पहल को सफल बनाए
🙏🙏😷😷👍👍🇮🇳🇮🇳-
इस रंगो के पर्व पर ,गुलाल हो जाऊं
तेरे रंग मे घुल कर ,रंगीन हो जाऊ
तेरे जर्रे जर्रे से खुशबू-ए-बहार आए
तेरे कूंचे मे खुशबू-ए गुलाब हो जाऊ
-