बच्चे उन जवानों में अभी मरे नहीं,
बच्चे उन जवानों में अभी मरे नहीं।
इस जिंदगी की भाग दौड़ में,
बस फुरसत के पल अब रहे नहीं।।-
कभी शब्द नहीं मिलते, कभी वक्त नहीं मिलता।
मिले जाए गर दोनों तो, फिर वो शक्स नहीं मिलता।।-
किसी का इश्क़, किसी की मोहब्बत
किसी का सपना, किसी की चाहत।
जिस की जो क़िस्मत मिलता वही है,
किसी का सुकून, किसी की राहत।।-
जिंदगी कुछ इस तरह जियो,
के जब मौत आए तो,
वो भी कुछ पल तुम्हारे पास बैठ जाएं।
फिर कुछ किस्से वो तुम्हारे सुने और,
कुछ कहानियां वो तुम्हे अपनी सुनाए।।-
Funny Fact-
When you behave the way they do, they get offended.-
मौन की आवाज़, वो कभी सुन तो ले।
दुश्मनों में ही सही, वो हमे चुन तो ले।।
किसे परवाह है इस जहां के लोगो की,
वो ख़्याल, उम्र संग बिताने का बुन तो ले।।-
कि तुम गुनाह कबूल कर लो।
पर छोड़ो क्या बहस करनी,
इस बार भी हम कसूरवार सही।।
-
तुम्हें ना चाहने की,
मुझे तुम्हारे सिवा जहां में
कोई और नज़र नहीं आता ।-
सब ने अपनी जरूरतों के हिसाब से जाना मुझे,
बस किसी ने दोस्त तो किसी ने दुश्मन माना मुझे।
ना गैरों से गीला ना अपनो से कोई शिकवा हैं,
किसी ने सही तो किसी ने गलत पहचाना मुझे।।
-