हार जीत तो परिणाम हैं,
कोशिश हमारा काम हैं।-
Easy to guide others... read more
वही पवित्र है, कुलीन है, धीर और प्रशंसनीय है,
जो विपत्ति में भी अपना स्वभाव नहीं छोड़ता।-
छोड़ दें पूरी दुनिया किसी के लिए,
ये मुनासिब नहीं महत्वाकांक्षी लोगों के लिए।-
टूटे हुए सपनों का समंदर लिए चल रहा हूँ,
लाखों जज्बातों को अपने अंदर लिए चल रहा हूँ,
यू तो सौ वजह हैं रूकने कि फिर भी,
एक सपने को पूरा करने के लिए मैं चल रहा हूँ।-
Up and downs on the journey of life,
I m struggling down to make things right.
It's been so long but the spirit is high,
I m going on to touch the sky.-
गिरकर उठना उठकर चलना,यह क्रम है संसार का,
कर्मवीर को फर्क न पड़ता,क्षणिक जीत या हार का।
जो भी होता है घटनाक्रम, रचता स्वयं विधाता है,
आज लगे जो दंड वही कल,पुरष्कार बन जाता है।-
दुनिया जिसे कहते हैं,
जादू का खिलौना है,
जो मिल गया वो मिट्टी है,
न मिला वो सोना हैं।-
दिल मे भी रखता हूँ, याद भी करता हूँ,
अब तुझे कैसे बताऊँ तेरी फ़रियाद भी करता हूँ।-