चौखट रोके, चौक रोके, रोके गांव रा घर का आंगण ।
रिप्या पिसा की होड़ अठे, माई पाछा आवे कियाँ थारा टाबर ।।-
दुआ इस से बड़ी और क्या माँगू ।
A Design Engineer with poetic tongue. read more
किन्तु परन्तु सब शान्त कर,
देखो चित को कितना आराम है ।
ऐनक हटा द्वेष का देखो,
सबकुछ सारा का सारा बस राम है ।-
पूत सपूत नीकल्यो, हर्षि मायड़ री हिलराय ।
पण पूत जो होवे दुर्गों, सामल सपूत भी सरमाय ।।
जद लडियो घोड़ा बदल बदल, राणो जोधो दियो संभलाय।
अब जसवंतरो जोव स्वर्ग सूं, अर दुर्गों लडियो जाय।।-
दिलों के दरमियान जो वहम ना होता,
सब बेहतर होता, कोई अहम ना होता ।-
आसपास ये शाम की,
खामोशी कितनी ज्यादा है ।
सब वैसा ही है यहां फिर,
क्यों दिल में ये बैचैनी इतनी ज्यादा है ।
कुछ पल बढ़े कुछ दिन बढ़े,
ये उम्र की साजिश इतनी ज्यादा है ।
एक और साल है बीत गया,
फिर भी मायूसी कितनी ज्यादा है ।
-
I won't say things will go perfectly,
But life will go happily if you'll stay.
The burning eyes of mine,
Will get a chance to rest and play.
We won't worry about the future,
All we will do is just keep living in today.
There are so many I think,
If we try to find love's way.
And let me tell you one thing,
It's you in all my day.-
कोई धुन हो या धनक हो तुम,
बरखा में मिट्टी की महक हो तुम ।
मैं ठहर ठहर के निहारता हूं जिसको,
सुनहरी शाम में निखरी शफक हो तुम ।-
अभी ना करना बयां सब कुछ,
कुछ एहसास अपने दिल में छुपाओ।
कुछ बात रखना बचा के तब के लिए,
जब मैं पूछूं की 'और बताओ' ।-
कीमत बारिशों की समझ आने लगी है,
तेरे साथ जिंदगी पसंद आने लगी हैं।-