krish   (TruthOfLife)
440 Followers · 483 Following

Joined 15 February 2019


Joined 15 February 2019
14 SEP AT 6:47

तेरे आने की आहट से ही दिल धड़कन बढ़ जाती हैं , इतने दिनों से नहीं मिले तो लगता हैं दिल ने धड़कना ही बंद कर दिया हैं।

-


12 SEP AT 21:47

दिल कहता हैं चल थोड़ा और इंतज़ार कर लेते हैं
मोहब्बत में किस बात का गुस्सा थोड़ा और इंतज़ार कर लेते हैं, एक दिन तो पलट जाएगा तेरा प्यार किसी दिन तो तेरा हों जाएगा , रूठी किस्मत बदल जाएगी , जिंदगी में फिर से बाहर आयेगी दिल कहता हैं थोड़ा और इंतज़ार कर लेते हैं।

-


3 AUG AT 8:34

हर यारी से यार की पहचान होती हैं
दोस्ती ही जिंदगी की जान होती हैं
दोस्त न हो जिंदगी में
वो जिंदगी बेजान सी लगती हैं।

-


12 MAY 2024 AT 9:32

छलकती आंखों से मोहब्बत को यूँ अल्फ़ाज़ मिलते हैं !
गिरें जो आँखों से दो बूंदें वो भी प्यार बयां करते है ।

-


11 MAY 2024 AT 17:05

करते हैं जिसका शिद्दत से इंतजार कर देते हैं एक पल में पराया
मजबूरी हैं इस दिल की और उस दिल की भी अब ना रहे हम उनके ना रहे अब वो अब हमारे।

-


13 MAR 2024 AT 16:47

माना की तुम्हारी जिंदगी में अब में शामिल नहीं हूं पर तुम मुझमें बेशुमार शामिल हों।।

-


13 MAR 2024 AT 14:09

सच और छूठ में इतना ही फक्र हैं जितना खुद को खुश रखने के लिए दूसरो को दुख देना और दूसरो की खुशी के लिए दुख को अपनाना।।

-


13 MAR 2024 AT 14:06

अकेले ड्रीम देखना खुद के सपने होते , दो प्यार करने वाले साथ में ड्रीम देखे वो अपने होते हैं।

-


12 MAR 2024 AT 21:15

बदल जाते हैं लोग, बदल जाते हैं हालत, नही बदलता तो बस किसी के लिए प्यार कभी न कभी कही न कही याद आ जाता हैं वो ।

-


27 NOV 2023 AT 6:00

दूसरो के सुख के लिए मेरे दुख को समझा नही
दूसरो की सुनते सुनते मेरे शब्दों को सुना नही
जिस बात का डर था हमे वो बात को तुम ने कह दिया जो तुम कल करने वाले थे वो तुमने आज ही कर दिया।।

-


Fetching krish Quotes