तेरे आने की आहट से ही दिल धड़कन बढ़ जाती हैं , इतने दिनों से नहीं मिले तो लगता हैं दिल ने धड़कना ही बंद कर दिया हैं।
-
दिल कहता हैं चल थोड़ा और इंतज़ार कर लेते हैं
मोहब्बत में किस बात का गुस्सा थोड़ा और इंतज़ार कर लेते हैं, एक दिन तो पलट जाएगा तेरा प्यार किसी दिन तो तेरा हों जाएगा , रूठी किस्मत बदल जाएगी , जिंदगी में फिर से बाहर आयेगी दिल कहता हैं थोड़ा और इंतज़ार कर लेते हैं।
-
हर यारी से यार की पहचान होती हैं
दोस्ती ही जिंदगी की जान होती हैं
दोस्त न हो जिंदगी में
वो जिंदगी बेजान सी लगती हैं।
-
छलकती आंखों से मोहब्बत को यूँ अल्फ़ाज़ मिलते हैं !
गिरें जो आँखों से दो बूंदें वो भी प्यार बयां करते है ।-
करते हैं जिसका शिद्दत से इंतजार कर देते हैं एक पल में पराया
मजबूरी हैं इस दिल की और उस दिल की भी अब ना रहे हम उनके ना रहे अब वो अब हमारे।-
माना की तुम्हारी जिंदगी में अब में शामिल नहीं हूं पर तुम मुझमें बेशुमार शामिल हों।।
-
सच और छूठ में इतना ही फक्र हैं जितना खुद को खुश रखने के लिए दूसरो को दुख देना और दूसरो की खुशी के लिए दुख को अपनाना।।
-
अकेले ड्रीम देखना खुद के सपने होते , दो प्यार करने वाले साथ में ड्रीम देखे वो अपने होते हैं।
-
बदल जाते हैं लोग, बदल जाते हैं हालत, नही बदलता तो बस किसी के लिए प्यार कभी न कभी कही न कही याद आ जाता हैं वो ।
-
दूसरो के सुख के लिए मेरे दुख को समझा नही
दूसरो की सुनते सुनते मेरे शब्दों को सुना नही
जिस बात का डर था हमे वो बात को तुम ने कह दिया जो तुम कल करने वाले थे वो तुमने आज ही कर दिया।।-