Kratika Sharma   (Krtika Sharma)
127 Followers · 21 Following

✍️लिखना नहीं आता हमें...
बस मन में जो ख्याल आता है...
कागज पर उतर जाता है...♥️
Joined 16 November 2019


✍️लिखना नहीं आता हमें...
बस मन में जो ख्याल आता है...
कागज पर उतर जाता है...♥️
Joined 16 November 2019
5 MAY AT 18:00

ना शिकवे, ना शिकायते, ना ही किसी से राब्ता है,
इन शामों में हम,खुद को तलाशते हैं,
अब हमारा बस ख़ुद से वास्ता है...

-


21 JAN AT 19:55

इंतजार करना मेरा हक है,
और आना तुम्हारी ज़िम्मेदारी...🤐

-


4 AUG 2024 AT 15:51

A true friend is one, who Connected to soul by Heart...!!!❤️

-


19 JUL 2024 AT 16:19

सुकून ए दिल का क्या ही कहें साहब,
कमबख्त इस दिल को तलब सिर्फ़ तुमसे मिलने की है...❤️

-


6 JUL 2024 AT 9:18

True friendship does not need a year to grow, sometime a month or a week is enough.💞

-


5 JUL 2024 AT 15:50

कभी- कभी तुम भी ख़्यालों की सीढ़ी चढ़ लिया करो,
ख़्वाब झूठे ही सही तुम भी गढ़ लिया करो..!!
मैं सारे काम छोड़ देती हूँ,तब लिखती हूँ तुम्हें,
कभी तुम भी सारे काम छोड़कर मुझे पढ़ लिया करो....!!♥️

-


23 MAR 2024 AT 10:46

"एक पुरुष होना सहज़ नहीं" है...
उस ईश्वर ने अपनी रचना को दो हिस्सों में बनाया,
जिसमें एक हिस्से से स्त्री और दूसरे हिस्से से पुरुष को बनाया...
जिसमे स्त्री के हिस्से घर आया और पुरूष के हिस्से दफ्तर आया.....
[पूरी रचना कैप्शन में पढ़े ]





-


23 MAR 2024 AT 1:14

हर ताल्लुक मोहब्बत का ही हो ये ज़रूरी नहीं जनाब
कुछ दोस्ती के रिश्ते इश्क से ऊंचा मुकाम रखते हैं...❤️

-


22 MAR 2024 AT 2:36

हर शांत रहने वाले पुरुष के हिस्से बहुत बोलने वाली स्त्री आनी चाहिए,
और हर शांत रहने वाली स्त्री के हिस्से बहुत बोलने वाला पुरुष,
जिससे कभी एक शांत रहे तो एक बोले,
दोनों का आपसी संतुलन यूं ही बना रहे,
और चेहरे पर मुस्कुराहटे यूं ही सजी रहें...

-


11 MAR 2024 AT 0:29

ये सुंदरता का मोह कब का त्याग चूके हैं, हम
क्योंकि जिसे पसंद आना था,
उसे पसंद आ चूके हैं, हम...❤️

-


Fetching Kratika Sharma Quotes