Loving God is a lie
-
जरा सा जुल्फें गिरा लेती हसीन चेहरों पर
तो मेरे ख्वाबों का परिंदा आसमान में होता
ना होती खबर कभी भी मुझे
अगर मैं तुझसे पहले कभी ना मिला होता...-
जिसके लिए हर एक शख़्स की
मोहब्बत को ठुकरा रहीं हो तुम
अगर ओ शख्स ही ना मिले तो
क्या करोंगे....-
हसरतें कहां पूरी होती है
किसी की इश्क में
यहां हर एक शख्स की
अधूरी कहानी है
-
Healthy human beings and developed society can be imagined only as a result of a balanced and clean environment
-
Healthy human beings and developed society can be imagined only as a result of a balanced and clean environment
-
इतना हक जो तुम जता रही हो मुझ पर
तेरे जाने से मेरा हाल क्या होगा
तुम तो भूल जाओगी किसी
गैरों के बाहों में जाकर
क्या तुमने कभी सोचा है
,मेरा हाल क्या होगा...-
बड़ी मुश्किलों से तो मैंने ,
फिर से चाहां किसी को
जो थे एब मुझमें छोड़ा हर किसी को
सोचा था फिर से खुमार चढ़ेगा इश्क का
लेकिन रफ्ता रफ्ता हो गई मोहब्बत
उससे और किसी को ...
-
इश्क़ में महबुब की खूबसूरती और मासूमियत
बार-बार गलती करने को मजबूर कर देती है ...-
अब मैं वादों से डरता हूं
यूं ही नहीं हर किसी से
मोहब्बत करता हूं ।
जिससे मोहब्बत है उसे ,
कोई परवाह ही नहीं
इसलिए अब मैं
मोहब्बत ही नहीं करता हूं ।। ...-