Kahani to kab ka khtam kar diya maine.....
Aur koi purani kirdar me aane ka gltfahmi pal baitha hai.-
विनम्र विमति के साथ फॉलो- अनफॉलो का... read more
"प्रेम" खूबसूरत लोगो से नही होती।
जिससे हो जाए वही खूबसूरत बन जाता है।-
उदासी किसी के चेहरे पर अच्छी लगती नही,
आ तुझे मना लूं ये मैं कह सकती नही।
हैंsss..भावनाएं भीतर दबी कहीं,
जो जिह्वा अब कह सकती नही।
है तू समुंद्र की लहर - सी,
नदियां का पानी नही।
होगा तेरा भी,
किनारा कहीं।-
रिश्तें कभी खत्म नही होते,
बातों से छूटा तो आंखो में रह जाता है...,और
आंखो से छूटा तो यादों में रह जाता है।
-
बड़ी मुश्किल से मन को संभाला था
वो फिर से बहका ले गई..............
कमबख्त ये जिंदगी भी न
दर्द दे कर, दर्द की ही दवा ले गई....।-
वक्त गुजर गएं वक्त के साथ....
जख्म भर गएं यादों के साथ....
हम बिछड़ गए राहों के साथ.....
सांसे रुक न जाएं हवाओं के साथ....
इसलिए तुम्हें याद करते है,
कुछ अच्छी बातो के साथ............
-
वक्त वक्त की बात है,
वक्त ऐसा आता है,
वक्त के साथ साथ सब कुछ बदल जाता है।
वक्त वक्त की बात है,
वक्त ऐसा आता है,
वक्त के साथ साथ हर ज़ख्म भर जाता है।
वक्त वक्त की बात है,
वक्त ऐसा आता है,
वक्त के साथ साथ आदमी संभल जाता है।
वक्त वक्त की बात है,
वक्त ऐसा आता है,
वक्त के साथ साथ ये वक्त उस वक्त की याद दिलाता है।
वक्त वक्त की बात है,
वक्त ऐसा आता है,
वक्त के साथ साथ वक्त खत्म हो जाता है।
-
सच्ची मोहब्बत खूबसूरती की मोहताज नहीं होती है।
True love is not dependent on beauty.
سچی محبت خوبصورتی پر منحصر نہیں ہے۔-
कुछ रिश्ते बहुत ही खूबसूरत होते हैं.....
उनके चले जाने या ना रहने से,
"यादें".....जिंदगी जीने के लिए बहुत हैं।
-
हमें ऐसे लोगो को कभी नही भूलना चाहिए।
1-मुश्किल में साथ छोड़ने वाले को।
2-मुश्किल में साथ ना देने वाले को।
और,
3-मुश्किल में डालने वाले को।-