Kr. Pankaj Yadav   (Kr. Pankaj Yadav✍️)
70 Followers · 36 Following

Heartless..
Instagram- kr_pankaj_yadav
Twitter- KrPankajYadav
Joined 9 December 2017


Heartless..
Instagram- kr_pankaj_yadav
Twitter- KrPankajYadav
Joined 9 December 2017
2 JAN 2022 AT 19:47

With the right person,
You won't need to try so
hard to feel heard and seen.

-


1 JAN 2022 AT 23:40

"काफी अकेला हूँ" से लेकर "अकेला काफी हूँ"
तक का सफ़र जिया है मैने इस बीते हुए साल में।

-


26 DEC 2021 AT 11:26

If you can betray your loved one,
never promise or give confession
that I will love you more than my
self or will love you forever,

They can't accept that betrayal easily

It will turn them into a man of revenge !!

-


21 OCT 2021 AT 5:51

दोस्त अब थकने लगे है

किसीका पेट निकल आया है,
किसीके बाल पकने लगे है,
सब पर भारी जिम्मेदारी है,
सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है।
दिनभर जो भागते दौड़ते थे,
वो अब चलते चलते भी रुकने लगे है,
पर ये हकीकत है, सब दोस्त थकने लगे है।

किसी को लोन की फिक्र है,
कहीं हेल्थ टेस्ट का जिक्र है,
फुर्सत की सब को कमी है,
आँखों में अजीब सी नमी है,
कल जिन्हे जीने मरने की फिक्र नहीं थी,
आज बीमा के फार्म भरने में लगे है,
पर ये हकीकत है सब दोस्त थकने लगे है।

सबकी अपनी अपनी मजबूरी है,
जो शायद समझनी बहुत जरूरी है,
किसी को बीमारी का डर है,
किसी पे जिम्मेदारियों का असर है,
मज़ाक भी अब करे तो किससे करे,
दोस्त तो अब इज्ज़त मांगने लगे है,
सब दोस्त अब थकने लगे हैं।

-


20 SEP 2021 AT 7:08

कभी नफरतों से मिला सुकून,
कभी चाहतो ने रूला दिया।

-


15 SEP 2021 AT 16:39

आज़मा लेना जब भी मन करे,
हम रोज दोस्ती निभाते हैं।

-


9 SEP 2021 AT 18:40

Everyone is fighting a battle you know nothing about.
Be kind always.

-


18 AUG 2021 AT 7:31

मुलाकात पर तुम कोई सहेली नही लाती,
मेरा एक दोस्त इस बात से बहुत नाराज़ है।

-


18 JUN 2021 AT 6:37

Everyone in your life will have a last day with you,
And you don't even know when it'll be.

-


9 JUN 2021 AT 19:11

उलझ करके तेरी जुल्फों में यूं आबाद हो जाऊं,
की जैसे लखनऊ का मैं अमीनाबाद हो जाऊं,
मैं यमुना की तरह तन्हा निहारू ताज को कब तक
कोई गंगा मिले तो मैं इलाहाबाद हो जाऊ♥️

-


Fetching Kr. Pankaj Yadav Quotes