KᏆᏚᎷᏆᏚ ᎪᎷᏆᎢ KᏌᎷᎪᎡ   (KᏆᏚᎷᏆᏚ ᎪᎷᏆᎢ KᏌᎷᎪᎡ)
1.6k Followers · 1.9k Following

read more
Joined 19 December 2017


read more
Joined 19 December 2017

जहा दर्द होती है मर्द वही होती है,
जहा दौलत होती है वहा बस औरत होती है...

-



क्या होती है,
हर दिल लगी करने वालों से पूछ लो,
थोड़ा सा साथ पाकर,
ज़िन्दगी किश्तों मे कैसे कटती है,
कोई दिल टूटे आशिक से पूछ लो ll

-



इश्क की महीने आते ही इश्क के अरमान जाग उठी,
आप थोड़ा सा क्या मुस्कुराए,
आप मेरी जान की जान बन बैठी... ईमान से

-



इश्क मे गिरना चाहती हूं,
क्या तुम सम्हाल लोगे..!

-



पर इश्क के बाद,
मिलने वाले दर्द जैसा,
और कुछ नहीं!

-



क्या आज भी, तुम! इन्तेज़र करती होगी?
पास आने पर, हमेशा साथ देने की वादा करती थी, तुम!
आज करीब आना चाहूँ, तो क्या?
मुझे अपने पास आने दोगी....!

-



आज के आधुनिक युग मे,
तरक्की तो बहुत हुई,
लेकिन रिश्ते को पकड़ने वाली,
प्यार की धागा की डोर को कोई,
सम्हाल नहीं सका..

-



तुम्हारा साथ,
तुम्हारा विस्वास,
कहते थे हमेशा रहेंगे तुम्हारे साथ,
आज ये सब बात हो गयी पूरी बकवास..

-



दिल को सुकून मिलता और
मन को शांति ll

-



यदि घरवाली मैगी बनाने वाली नहीं,
ब्लकि ठेकूआ बनाने वाली मिलेगी तब ll

-


Fetching KᏆᏚᎷᏆᏚ ᎪᎷᏆᎢ KᏌᎷᎪᎡ Quotes