KP   (KP Speaks)
32 Followers · 16 Following

Freelancer, Tech freak and Blogger.

SWO CLERK at PUNJAB NATIONAL BANK.
Joined 8 July 2017


Freelancer, Tech freak and Blogger.

SWO CLERK at PUNJAB NATIONAL BANK.
Joined 8 July 2017
30 JAN 2020 AT 22:01

तूफान-ओ-हवा से चिराग को बचाने में,
हाथ खुद के ही जले हैं इस जमाने में।

― KP Diary

-


31 DEC 2019 AT 23:36

आखिर के दो अंकों को शुरू के दो अंकों के बराबर बनने में बीस बरस गुजर गए, 20 वर्षों में उसने कभी हिम्मत नहीं हारी, एक-एक कदम बढ़ता रहा... आज बराबर है... अगले साल उससे आगे भी होगा। क्योंकि रुकना तो उसने सीखा ही नहीं।

#DeepThoughts #HappyNewYear

-


16 DEC 2019 AT 8:36

हर शख्स समझता है, गुनहगार हूँ मैं,
उस पूरी कहानी का, अधूरा किरदार हूँ मैं!

―KP Diary

-


16 DEC 2019 AT 8:31

पल भर में वो बस्ती उजाड़ दी उसने,
बसते-बसते जिसको एक जमाना बीता था!
-KP Diary

-


8 FEB 2019 AT 8:32

सोचा था मांग लूँगा, इस बार तुमको तुमसे,
मगर जब सामने आता है चेहरा, भूल जाता हूँ।

-


6 FEB 2019 AT 9:56

रोज बिखरता हूँ, खुद के तिनके बिन रहा हूँ मैं।
लगता है परदेश में आखिरी सांसें गिन रहा हूँ मैं।

-


3 FEB 2019 AT 23:19

शायद मैं घर जाने की उम्मीद में मर जाऊंगा,
इसी बहाने सही, उस रोज तो घर जाऊंगा।

-


8 JAN 2019 AT 21:05

जमाने को कुछ इस तरह जला दो!
ख़ुश हूँ मैं ये अफ़वाह फैला दो !!

-


27 NOV 2018 AT 22:05

तादाद बढ़ रही है, बेवफाओं की,
क्यूँ न एक शहर-ए-बेवफा हो!
न इश्क हो, न वफ़ा हो,
सारा का सारा, शहर बेवफा हो!!

-


27 NOV 2018 AT 21:58

बिना बात मुस्कुराया करो, वैसे भी खुशियां कम ही हैं,

महसूस करो दो पल की ख़ुशी, बाकि तो सबको गम ही हैं।

-


Fetching KP Quotes