हदें होती ही नहीं मोहब्बत में
इश्क़ का काम ही है बेहद हो जाना!
-
अल्फ़ाज़ों से एहसासों तक का सफ़र...!
अधूरी ख्वाइशों का सफ़रनामा...!!
ऐ खुदा मेरी दुआ में बस इतना
असर हो जाए, कि
हर गम उससे बेखबर हो जाए
-chahatwriting
-roohaanniyat
-
-
आगाज़-ए-सुबह जो तेरे दीदार के
साथ हो
हाय! उस सुबह की फ़िर क्या
बात हो...!
-chahatwriting
-roohaanniyat
-
शनिवार शाम को तेरा वो
रुखापन,
मेरे इतवार को सोमवार
कर देता है...
-unknown
-roohaanniyat
-
फ़ायदा जीतने का
कुछ भी नहीं...
इश्क़ में हार जाना
बेहतर है..!!
-roohaanniyat-
सुनो दोस्तों आज की प्रेम कहानियाँ....
पहले इनकार हुआ...
फ़िर इज़हार हुआ...
फ़िर इक़रार हुआ...
और फ़िर जाके कहीं
प्यार हुआ...
फ़िर सारा काम बेकार हुआ...
उसको किसी और से प्यार हुआ...
वो तुम्हें छोड़ किसी और के साथ
फ़रार हुआ...😜😂
-
पहले उसने इज़हार किया...
मैनें पहले तो इनकार किया...!
फ़िर उसने इंतज़ार किया...
मैनें फ़िर भी उसका काम
बेकार किया...!
फ़िर भी उसने इश्क़ बेशुमार किया...
मैनें फ़िर भी ना इक़रार किया...!
उसने फ़िर भी मुझसे प्यार किया...
मैनें फ़िर उसे डाँट के फ़रार किया...!
उसका प्यार फ़िर भी बरकरार रहा...
इसलिए मैनें उसे इस दिल का
हक़दार किया....!!!!
-
किसी को पाने की ललक
होनी चाहिए...
किसी को देखने की तलब
होनी चाहिए...
प्यार दुबारा मुमकिन तो है
पर उसमें तेरी झलक
होनी चाहिए...!!!-
हसरत ही रहे तो बेहतर है
चाँद हासिल हो जाए तो फिर
कहाँ चाँद रहता है...!!
-unknown
-roohaanniyat-