Komal Sao   (Komal)
7 Followers · 4 Following

Joined 25 April 2020


Joined 25 April 2020
30 DEC 2020 AT 16:19

ये बात समझने में भी
उम्र लग गई....
कि बेगुनाह होना भी
एक गुनाह है...

-


29 DEC 2020 AT 21:59

सच पुछो तो एक बात बताऊं...
सारा तमाशा तो जिस्मों का है...
लोगों की मोहब्बत तो..
कबका, मर गई है...

-


25 DEC 2020 AT 20:42

मैंने तो दिल से रिश्ता निभाया था...
मुझे नहीं पता था कि लोग...
प्यार दिल से नहीं...
बल्कि दीमाग से करते है...

-


25 DEC 2020 AT 1:22

तेरी हर एक गलती का अहसास
तुझे जरूर होगा....
भगवान के घर देर है
अंधेर नहीं......

-


24 DEC 2020 AT 22:27

जिदंगी तो बेवफा ही थी
तुमने बेवफाई कर
क्या खुब कसर निभाई है

-


10 SEP 2020 AT 5:59

जो बात "हम" में थी....
वो बात न "तुम" में है....
न "मुझ" में है....

-


21 AUG 2020 AT 20:29

Jis insaan ka chat
sabse top par hota tha
Aaj usi insaan ka chat
Sabse bottom p aa gaya

-


21 AUG 2020 AT 15:03

वफाएँ करना तो कोई हमसे सीखें
जिसे टुट कर चाहा उसे खबर ही नहीं
एक घुटन सी होती है इस दिल के अंदर
जब कोई दिल में तो रहता है मगर साथ नहीं
ये झूठ है कि मोहब्बत किसी का दिल तोड़ती है
लोग खुद ही टुट जाते है मोहब्बत करते करते
अकेली रातें बोलती बहुत है
मगर सुन वही सकता है जो खुद भी अकेला है
जब मोहब्बत और नफरत एक ही इंसान से हो जाए
तो समझ लेना
अब या तो भ्रम टुटेगा या तुम्हारा दिल

-


21 AUG 2020 AT 10:39

उस पागल को कई सितारों की तलाश है
लेकिन कई सितारों के चक्कर में
एक चाँद उसके हाथ से निकला जा रहा है

-


21 AUG 2020 AT 6:38

जिंदगी का एक फलसफा है
आप जिसे जितना ज्यादा अहमियत दोगे
वो उतना ही तुम्हें रुलाएगा....

-


Fetching Komal Sao Quotes