ये बात समझने में भी
उम्र लग गई....
कि बेगुनाह होना भी
एक गुनाह है...-
सच पुछो तो एक बात बताऊं...
सारा तमाशा तो जिस्मों का है...
लोगों की मोहब्बत तो..
कबका, मर गई है...-
मैंने तो दिल से रिश्ता निभाया था...
मुझे नहीं पता था कि लोग...
प्यार दिल से नहीं...
बल्कि दीमाग से करते है...-
तेरी हर एक गलती का अहसास
तुझे जरूर होगा....
भगवान के घर देर है
अंधेर नहीं......-
Jis insaan ka chat
sabse top par hota tha
Aaj usi insaan ka chat
Sabse bottom p aa gaya-
वफाएँ करना तो कोई हमसे सीखें
जिसे टुट कर चाहा उसे खबर ही नहीं
एक घुटन सी होती है इस दिल के अंदर
जब कोई दिल में तो रहता है मगर साथ नहीं
ये झूठ है कि मोहब्बत किसी का दिल तोड़ती है
लोग खुद ही टुट जाते है मोहब्बत करते करते
अकेली रातें बोलती बहुत है
मगर सुन वही सकता है जो खुद भी अकेला है
जब मोहब्बत और नफरत एक ही इंसान से हो जाए
तो समझ लेना
अब या तो भ्रम टुटेगा या तुम्हारा दिल
-
उस पागल को कई सितारों की तलाश है
लेकिन कई सितारों के चक्कर में
एक चाँद उसके हाथ से निकला जा रहा है
-
जिंदगी का एक फलसफा है
आप जिसे जितना ज्यादा अहमियत दोगे
वो उतना ही तुम्हें रुलाएगा....-