वो कहते रहे हमसे कि तुमसे प्यार करते हैँ
और आज भी हम उनका इंतज़ार करते हैं
-
कहना तो बहुत कुछ चाहती हूँ
पर लफ्ज़ो से कहाँ बयाँ कर पाती हूँ...
इसलिए यहां अ... read more
आज लोग इतना खुदगर्ज हो गए हैं
कि कोई किसी को आगे बढ़ता देख खुश नहीं होता
लेकिन दोस्त एक बात बताऊ
जिसके मन में 1% भी यह ख्याल आए
तो समझ लेना तुम्हारी तरक्की इसी सोच से अबतक अटकी है
-
प्यार वो हवा है
जो किसी के बस मे न आए
प्यार वो एहसास है
जो मन को छू जाए
प्यार वो दवा है
जो हर जख्म पर मलहम बन जाए
प्यार वो मंदिर है
जिसका वो खुदही खुदा है
प्यार के आगे नशा क्या चीज़
प्यार तो खुद हि मे एक नशा है
जिसने प्यार के एहसास को मन से छुआ है
उसी को यारों सच्चा प्यार हुआ है
-
जो सोचा है उसे करके दिखाओ
मुश्किलों से डरकर पीछे हटो नहीं
हिम्मत कर आगे बढ़कर दिखाओ-
कभी रूठ न जाना मुझसे....
(कृपया पूरा पढ़ें और अपने किसी करीब जो आपसे खफा हो उसे शेयर या tag करें 😊 🙏)-
बुरे तो हम सिर्फ उन्हें लगते हैं जिनके सामने हम कभी नहीं झुकते हैं
नहीं तो जिन्हे हम अच्छे लगते हैं वो तो हमें झुकने नहीं देते हैं-
ख़त्म होते नहीं
ये मुश्किलों से भरे रास्ते
लेकिन मुश्किलों से डर कर
अपने लक्ष्य को तो हम नहीं छोड़ सकते-
जब तक ये जुबां चुप रही
तब तक दुनिया ने इस दिल को बहुत तकलीफें दी...
जब जुबां ने बोलना शुरू किया तो...
तब से पूरा ज़माना ही खफ़ा हो गया।।
-
* कुछ तो हमारे बीच ज़रूर था *
कुछ ख्वाब थे, कुछ रंग थे..
हर तक़लीफ़ में, उसके सांग थे..
तक़दीर पर अपनी ग़ुरूर था
तेरे प्यार का चढ़ा फितूर था-