कुछ चीज़ें जब बिल्कुल खराब होने लगती ही तब ज्यादा सुकून देती है... जैसे की ज़िंदगी।।।
-
इतनी भी क्या जल्दी है जाने की, इस तूफान को थोड़ा थम जाने दो ना,
अब बस भी करो ये दूरियां, मुझे तुम्हारे रंग में रंग जाने दो ना।।।
-
बहकाना सब जानते है, संभालना कोई नहीं चाहता,
गिराना सब जानते है, उठाना कोई नहीं चाहता।।।
-
तुम बदल गए , मैं आज भी वहीं ठहरी हूं,
एक बार मुड कर तो देखा होता मैं आज भी तेरी और सिर्फ तेरी हूं।।।
-
कभी तुझे कोई देख ना ले मेरी आंखों में,
इसलिए अक्सर नज़रें झुका कर रखती हूं।।।❤️-
मां जानती है बच्चे का हसना और रोना,
बड़े अच्छे से पहचानती है उसका सबसे पसंदीदा खिलौना...
जब जब बच्चा रोए वो थपकी दे कर उसे सुलाना जानती है,
और कभी परेशान होने पर कस के गले लगा कर उसे हसाना जानती है...
ऐसी कोई बात नहीं जो मां नही जानती है,
वो तो दर्द में भी मुस्कुराना जानती है...
चाहे दिल उदास हो या हो परेशान,
बस मां ही होती है जो हर दिन को अच्छा बनाना जानती है।।।❤️-
इस साल ना दोस्त के घर इफ्तारी मिली,
ना मिला शीर कोरमा और ना ही सेवायिएं मिली...
त्यौहार तो वहीं है पर मिठास की कमी रही,
ईद तो है पर गले लगा कर इस बार वो मुबारकबाद नहीं...
त्यार तो हुए पर कहीं गए नहीं,
इस बार तो अल्लाह से भी घर बैठे ही दुआए मांगी...
आशा है ये ईद फिर से गले मिलने का रिवाज़ लौटाएगा,
दुआ करती हूं ये वायरस अब तो जल्दी ही दुनिया से चला जाएगा।।।
©humarikalamse20-
किसी को सालों बाद घर वापसी तो किसी को बेघर बना दिया,
एक वायरस ने देखो कैसे पूरी दुनिया को हिला दिया।।।
©humarikalamse20-
आज आसमां में बहुत जशन होगा,
धरती के दो अनमोल सितारे जो वहां पहुंच गए।।।-
एक तुम हो जिसे मेरे लफ़्ज़ों से कोई वास्ता नहीं,
वरना एक बार देखा होता तो पता चलता लोग कितने है दीवाने मेरी बातों के।
©humarikalamse20-