कुछ खट्टी तो कुछ मीठी होती हैं
कुछ लातीं हैं मुस्कान तो
कुछ आंसू भी दे जाती हैं
जब यादें दस्तक देती हैं तो
कभी चेहरे खिल उठते हैं
कभी नैन खूब बरसते हैं
जब यादें दस्तक देती हैं तो
कभी मन उदास हो जाता है
कभी दिल तड़प उठता है
जब यादें दस्तक देती हैं।।
-
First read caref... read more
जो दर्द मिला था तुमसे
जो अश्क बहे इन नैनों से
भूल गया दिल वो सब
जो घाव दिए थे तुमने
जो बेवफाई की थी तुमने
भूल गया दिल वो सब भी
क्योंकि लौट आया है अब तू।-
बेवजह तो नहीं है
तुम्हारा मुझे हर पल याद आना
सोते जागते तुम्हारी ही याद सताना
बेवजह तो नहीं है
तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना
और हमेशा के लिए एक दूसरे का हो जाना
बेवजह तो नहीं है-
किसने रोका है तुम्हे
मेरे पास आने से
क्या तुम्हारा गुस्सा तुम्हारी जिद
हमारे रिश्ते से बड़ी है
किसने रोका है तुम्हे
मुझे मनाने से
क्या ये गलतफहमियां
हमारे प्यार से बड़ी हैं
मुझे आज भी इंतजार है
तुम्हारी पुकार का
क्या तुम एक बार मुझे
आवाज़ नहीं दे सकते।।
-
खो जाने को जी चाहता है
लौट आओ अब कि
इनमें टूट कर बिखरने को जी चाहता है
तुम्हारी बाहों में
एक सुकून सा मिलता है कि
इनमें उम्र बिताने को जी चाहता है
तुम्हारी बाहों में
अजब सी मदहोशी है कि
इनमें सदा के लिए डूब जाने को जी चाहता है
-