Komal Komal   (टूटते सपने (moonlight))
118 Followers · 8 Following

read more
Joined 13 January 2019


read more
Joined 13 January 2019
7 JAN 2021 AT 0:33

कुछ खट्टी तो कुछ मीठी होती हैं
कुछ लातीं हैं मुस्कान तो
कुछ आंसू भी दे जाती हैं
जब यादें दस्तक देती हैं तो
कभी चेहरे खिल उठते हैं
कभी नैन खूब बरसते हैं
जब यादें दस्तक देती हैं तो
कभी मन उदास हो जाता है
कभी दिल तड़प उठता है
जब यादें दस्तक देती हैं।।

-


7 JAN 2021 AT 0:24

जो दर्द मिला था तुमसे
जो अश्क बहे इन नैनों से
भूल गया दिल वो सब
जो घाव दिए थे तुमने
जो बेवफाई की थी तुमने
भूल गया दिल वो सब भी
क्योंकि लौट आया है अब तू।

-


31 DEC 2020 AT 16:36

Paid Content

-


28 DEC 2020 AT 20:17

Paid Content

-


28 DEC 2020 AT 20:08

Paid Content

-


27 DEC 2020 AT 23:49

Paid Content

-


23 JAN 2020 AT 0:34

बेवजह तो नहीं है
तुम्हारा मुझे हर पल याद आना
सोते जागते तुम्हारी ही याद सताना
बेवजह तो नहीं है
तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना
और हमेशा के लिए एक दूसरे का हो जाना
बेवजह तो नहीं है

-


23 JAN 2020 AT 0:27

किसने रोका है तुम्हे
मेरे पास आने से
क्या तुम्हारा गुस्सा तुम्हारी जिद
हमारे रिश्ते से बड़ी है
किसने रोका है तुम्हे
मुझे मनाने से
क्या ये गलतफहमियां
हमारे प्यार से बड़ी हैं
मुझे आज भी इंतजार है
तुम्हारी पुकार का
क्या तुम एक बार मुझे
आवाज़ नहीं दे सकते।।

-


14 NOV 2019 AT 22:41

खो जाने को जी चाहता है
लौट आओ अब कि
इनमें टूट कर बिखरने को जी चाहता है
तुम्हारी बाहों में
एक सुकून सा मिलता है कि
इनमें उम्र बिताने को जी चाहता है
तुम्हारी बाहों में
अजब सी मदहोशी है कि
इनमें सदा के लिए डूब जाने को जी चाहता है

-


14 NOV 2019 AT 22:30

जब तू मुझसे रूठ गया है तो
किसके साथ गुजारूँ शामें

-


Fetching Komal Komal Quotes