Her eyes were looking the water of stream She can't able to take the plunge which was more deeper.
The birds whispered in the sky and the irony is she couldn't listen the cumbrous sound inside her heart.
The wind was blowing fast she didn't focus who would be till her last.
She stood up caught the vibe because she knew her dreams work like knife.
-
सुन, कभी खुद से भी प्यार कर
अकेले चलते हुए राहों में
खुद को तू ढूंढा कर
तेरी मुस्कान से तेरी रोशनी है
तेरे आंसुओं से सिर्फ तू अंधेरे में है
लाखों थाम कर तुझे खुश रख लेंगे
आखिर में तेरा सामना खुद से कर
ये जिंदगी नही चलती सहारे से
तू आईने में खुद को प्यार से देखा कर
सुन, कभी खुद से भी प्यार कर
जब कोई रुलाए तो जल्दी से सारे ताले तोड़ दिया कर
यहां सब हक जमाते है तू चाबी दिखा कर
चुप करवा दिया कर
बेपरवाह बन जा और खुद की परवाह कर
सुन, कभी खुद से भी प्यार कर
-
People make promises give pain and act like you sinks in your thinking , calls you overthinker. You change because you hurt and act like nothing is bothered.
You think forever is just a word . You get out of the shit and they think you can't do efforts.
Now ask the person how he managed the level of patience knowing that forever is just a word.
They can't hurt so they end the barriers and find their own way where no one could hurt .-
नादान सी वो ज़िंदगी जब मैं छोटी सी बात पर खुश हुआ करती थी,
क्या वो सच में एक मामूली बात थी या दोस्त मेरी मुझे अपनी नादानियों में उलझाया करती थी ।
सुनो किसी ने सच कहा है दोस्त तो हजार होते हे
पर जिसके साथ दिल मिल जाए फिर यार में प्यार जुड़ जाता है ।
दोस्ती का मतलब तो test में cheating करवाना होता था या खुद की pencil होते हुए भी अपने दोस्त को दे देना
पर जब बात sst में pass करवाने की आ जाए तो फिर
Cheating से नही - यार कुछ नही पढ़ा हे जल्दी से शुरू हो जा कह कर में full marks लाया करती थी ।
दोस्ती का मतलब तो rajasthani folk dance में दोस्त की 10 गालियां खा कर first aana होता था ।
दोस्ती का मतलब तो मुझे नही पता मम्मी को तुझे मानाना है कह कर मानो 1947 की आजादी का मज़ा होता था।
धीरे - धीरे नादानियों से आगे बड़ कर अपने बारे में सोचने का मतलब ही ज़िंदगी होता था
पर में कैसे भूल जाऊ जहां दुनिया wrong थी वहां मेरा दोस्ती everything will be alright कहकर सब कुछ आसान कर देता था ।
साल बदले वक्त बदला स्कूल बदले कॉलेज बदला career बदला तेरी शक्ल बहुत बदल गई शायद इतनी के मासूमियत के नाम पर insane तू रह गई
नही बदला तो तेरा पहली बार मुझे कहना yaar -मैं हूं न और में रहूंगी।
-
We always twit him for the situations
But we never applaud him for the results.-
जी यू ही नहीं मरती है वो मुस्कुराहट पर तुम्हारी
जो बात तुम नहीं करते , कह देती है आंखे तुम्हारी
जी यू ही नहीं चाहती है वो हमेशा रहना तुम्हारी
तुम संभाल कर रखते हो उसे जैसे वो हो ख़ज़ाना तुम्हारी
लोग पसन्द करते है दुख में ज़िंदगी अंधेरे से भरी
तुम्हे पता है तुम्हे देखकर वो बंद कर देती है बत्तियां सारी-
Providential are those girls who have been treated like a princess by her dad and a queen of castle by her man 💜
-
Standing underneath the sun
Holding his hand
Nobody noticed
But I had seen moon under the rays of sun ❤️-
Once a girl believed that she can't be amour back,
Until he infested and made flowers bloom in her life ♥️.-
जब आपकी हर बात सुनने वो लग जाते है
कसम से दिल को वो गज़ब लगने लग जाते है!-