Paid Content
-
Living life just to learn.....
Love to talk with myself....
s... read more
आज गौर से देखा खुद को आईने में,
तो महसूस हुआ कि,
खुशी से ज़्यादा उदासी,
खिलती है इस चेहरे पे...
तभी शायद ख़ुदा ने एक के बाद एक,
सिर्फ गम ही अता किए इस दिल को......-
Some people are just a body full of arrogance, bad attitude and useless proud.
They do not have any feelings, emotions and soul....-
एक अच्छा गुरु वही है जो शिष्य की जिज्ञासा के स्तर को समझ कर उसकी जिज्ञासा का पोषण कर पाए। या फिर उसे धैर्य रखना सीखा पाए। मझधार में छोड़ देना गुरु का गुण नहीं।
-
बात हुई तन्हाई में एक दिन जब खुद से
तो तन्हाई ने समझाया मुझे खुद से ....
कब तक रूठे रहोगे यूं खुद से
ऐसी भी क्या बेखुदी खुद ही खुद से
कोई नहीं तुम्हें यहां मनाने वाला खुद से
ना रूठो आए दिन यूं खुद ही खुद से
खुद तुम भी नहीं जानते
क्यों रूठे हो तुम खुद ही खुद से
बेखुदी तुम्हारी आदत है
या आजमा रहे हो खुद ही को खुद से
पूरी खुदाई भी ना मना सकेगी
जो रूठ गए तुम खुद ही खुद से
छोड़ो ज़िद अपनी
मिलो एक दिन फुरसत में खुद ही खुद से
बहुत हुई लड़ाई जानेमन,
समझाओ खुद को खुद के भीतर खुद ही खुद से
चलो सुलह कर लो
अब मान भी जाओ खुद ही खुद से ......-
Only we know what we are capable of. Not even our parents know about our calliber.....
-