Kohli   (Anu Kohli)
40 Followers · 2 Following

Always believe in Shiva ❣️🙏
Lifeline=Mummy 💞+Daddy,❣️
Just a post in my quotes
Joined 24 January 2021


Always believe in Shiva ❣️🙏
Lifeline=Mummy 💞+Daddy,❣️
Just a post in my quotes
Joined 24 January 2021
5 OCT 2024 AT 16:41

सुबह उठी तो याद आया
मायका नहीं ससुराल है तेरा
चाय बेड पर नहीं मिलेगी
जाकर बनानी पड़ेगी
सबको देने के बाद ख़ुद को मिलेगी
मम्मी को ऑर्डर दिया जैसे शेफ़ है वो
आज तो मुझे मक्की की रोटी खाने का मन है
यहाँ जो मन हो बोलते हुए भी डर सा लगता है
ना जाने क्यों
पर अपनों की importance दूर जाने पर ही पता चलती है
ये कम्बख़्त अक़्ल थोड़ी पहले आ जाती
तो शायद सुधर जाती मैं भी

-


10 AUG 2024 AT 11:43

कौन है वो ?
कभी पापा के जैसे प्यार जताते है वो
तो कभी मम्मी बन फटकार लगाते है वो
कभी भाई जैसे चिढ़ाते है मुझे
तो कभी समझदार बन समझाते है मुझे
कभी बहन जैसे दोस्त बन जाते है वो
रोता देख मुझे उदास हो जाते है वो
कभी भाई तो कभी बहन का किरदार निभाते है वो
कभी ग़ुस्सा हो जाते है वो तो
मासूम बच्चे की तरह face बनाते है वो
अपनी छोटी सी nose फुला लेते है वो
कभी बिन मनाये ही मान जाते है वो
डरती हूँ मैं उनके दो पल के ग़ुस्से से
क्योंकि अपना ग़ुस्सा ही बहुत ख़तरनाक बताते है वो
और मुझे प्यार का मतलब भी समझाते है वो
कौन है वो ?
ओर कोई नहीं मेरे जान से प्यारे पतिदेव ❣️है वो
love uh sweetu g❣️

-


8 JUL 2024 AT 23:22

शादी के बाद सब बदल सा गया है

माँ………
सुबह में माँ नहीं उठाती
फिर भी समय से उठ जाती हूँ मैं

भाई……..
शाम को वो महफ़िल नहीं जमती
जहाँ भाईयों के साथ लढ़ती थी मैं
शादी से पहले कहीं जाती थी तो
कॉल कर हक़ जताते थे वो भाई
जो अब हक़ से मुझे बुला भी नी सकते
पहले फ़ोन नहीं उठाती थी तो ग़ुस्सा करते थे वो
अब busy होगी सोचकर मन समझा लेते है वो

समय……..
हक़ कैसे बदल जाते है समय के साथ
खुश मैं अब भी बहुत हूँ पर याद बहुत आते है वो दिन
जब मस्ती करते थे हम

-


7 JAN 2024 AT 11:39

पापा
मैं सच में बड़ी हो गई हूं क्या
किसी की डांट ना सहने वाली
आपकी पसंद की ऊंची आवाज
सह पायेगी क्या
बात बात पर रोने वाली
ससुराल को संभाल पायेगी क्या
आप से हर बात पर जिद्द करने वाली
अपना ज़िद्दीपन छोड़ पायेगी क्या
घर से एक पल ना दूर रही हो जो
आप सब के बिना रह पायेगी क्या
आपसे हर बात शेयर करने वाली
शादी के बाद...
मन की बात आपको बता पायेगी क्या
पापा आप सब रह लोगे मेरे बिना
मैं आप सब के बिना रह पाऊंगी क्या
मेरा एक दिन के लिए कहीं बाहर जाना
आपका बेचैन हो जाना
बार बार कॉल करना और पूछना
मन लग रहा है क्या
पापा मेरे ससुराल जाने पर भी
ऐसे ही पूछ पाओगे क्या

-


18 NOV 2023 AT 19:37

वाक़िफ हर एक से हैं
वर्ना जो सुन सकता है
सुना भी सकता है
वो तो संस्कारों में बंधे हैं
वर्ना कबकी औकात दिखा देते

-


28 JUN 2023 AT 18:32

A little hope is everything
For a live,
For happiness,
For happen something good

-


10 JUN 2023 AT 9:15

जिंदगी भी क्या अजीब है
कभी खुशियां बेशुमार देती हैं
कभी उदासी भर भर थाल देती है
कभी सब ठीक हो जाता है
पल में सब बिखर जाता है
जब गिरकर थोड़ा संभलने लगते है
तभी कुछ नया मोड़ ले आती है
ये जिंदगी भी जो देती है
सच में बड़ा कमाल देती है

-


10 JUN 2023 AT 8:57

बिखरी सी हूं कोई संभालने वाला चाहिए
तेरे साथ हूं मैं कहकर गले लगाने वाला चाहिए

मेरी आंखों में देखकर उदासी पढ़ने वाला चाहिए
जहां कोई न हो साथ मेरे वहां हाथ थामने वाला चाहिए

-


18 JAN 2023 AT 16:53

ये जिंदगी है........
कभी हँसाएगी तो कभी रुलाएगी
मंजिल से नहीं तो तुझे तुजुर्बे से मिलवाएगी
ये जिंदगी है ना जो......
तुझे हकीकत से रूबरू कराएगी
कभी अपनो का हाथ छुड़वाएगी
तो कभी गैरों को अपना बनायेगी
कभी रुलाएगी तो कभी हँसाएगी
पर तुझे जीना है कैसे इस दुनिया में
ये तुझे मुश्किल हालातों से सिखायेगी
यही तो ज़िंदगी है जनाब
ये तेरे मुंह से ही कहलाएगी

-


25 FEB 2022 AT 21:36

लड़की हूं जनाब
इसलिए तो फूंक फूंक कर कदम रखती हूं
अगर डालूं मैं भाई की फोटो
तो #hastag bhai लगाना पड़ता है
लड़की हूं ना इसलिए
मुझ पर समाज तो क्या
कभी तो मुझे अपने भी उंगली उठा देते है

-


Fetching Kohli Quotes