Kmlu 1012   (Dr.Ravi)
4 Followers · 4 Following

Joined 26 April 2021


Joined 26 April 2021
18 AUG AT 13:34

इंसान की फ़ितरत ही इतनी ज़हरीली हो गई है,
अब साँप से उम्मीद क्या करे!

सपनों की उड़ान के पंख काट दिए ज़ालिमों ने,
अब एक बाप की उम्मीद क्या करे!

मिल जाते हैं बलात्कारियों को झूठे गवाह,
झूठे सबूत और वकील यहाँ,
ऐसे सिस्टम और ऐसे लोगों से
इंसाफ़ की उम्मीद क्या करें !

-


22 JAN AT 23:13

सात जन्म तक याद रहेंगे...
वो सात किलोमीटर...
जो हम साथ चले !!

-


10 DEC 2024 AT 17:26

बैठे बैठे दूनिया कि सैर कराती है किताबें !
खुली आंखों से भी सपने दिखलाती है किताबें !
ये दूरियां, मजबूरिया , मनमर्जिया , खुदगर्जिया
है ये आलम कैसा
के तेरे सिवा बस दिल को भाती है किताबें !

-


17 NOV 2024 AT 21:22

रब्ब जैसे बच्चों की जिंदगी खा के
फिर मंदिर मस्जिद जा के
कबूल कोई दुआ भी हो सकती है !
एक से एक घटिया लोग है जमाने में
मगर मैं हैरान हु कि
इतनी घटिया एक माँ भी हो सकती है !

-


27 SEP 2024 AT 23:36

तू अज भी जरूरी है , तू कल भी जरूरी सी !
तेरी मर्जी सुनके दुख होया,
पहला लगदा सी के मजबूरी सी !
तेरे करके दिला दी हो गई , पहला साढ़े चे सिर्फ
मीला दी दूरी सी !

-


18 AUG 2024 AT 20:53

याद करो जरा वेद, ग्रंथ, रामायण और
क्या सिखाया था कुरान ने...
मोम्बतिया सारी अब बुझा दो साथियों..
चीर हरण पर दुश्मन की लंका को जलाया था हनुमान ने...

-


10 JUL 2024 AT 22:31

हया से महंगा और वफा से अच्छा
कोई कर्म नही होता ।
इंसान के जमीर से ऊंचा
कोई धर्म नही होता ।
जी भर गया था तुम्हारा जहा कही ,
काश के तुम वही ,
बिछड़ गए होते यार...
बेवफाई का तो कोई मरहम भी नही होता ।

-


22 MAY 2024 AT 22:55

अपने प्यार दी हार ते हसन आला यार ऐ मेरा !
हर इक नू दिल दी दसन आला यार ऐ मेरा !
बहाने चहीदे ने बेगानेया दे नाल सोन दे
नित नवे बहाने नाल #Kmlu
गैरा नू बाहा चे कसन आला यार ऐ मेरा !

-


11 MAY 2024 AT 11:05

पाखंडवाद और गदारी
सत्ता और शक्ति की...
डर और लालच
अज्ञानता की प्रथम सीढ़ी है !

-


11 MAY 2024 AT 10:40

पाखंडवाद और गदार
सत्ता और शक्ति की...
डर और लालच
अज्ञानता की प्रथम सीढ़ी है !

-


Fetching Kmlu 1012 Quotes