कोहरे ने तो आ-कर बस इल्जाम अपने सर ले लिया वरना रास्ते तो न जाने कब से गायब हैं...
-
❤
Follow, like nd share
*भाई - बहन के
परस्पर प्रेम एवं विश्वास
के प्रतीक पावन पर्व
रक्षा बंधन की
आप सभी को
हार्दिक शुभकामनाएँ।*-
रंगों में रंग काला रंग
ये काला रंग भी अजीब है ना,
आंखों में लगे तो काजल,
माथे पर लगे तो टीका,
श्वेत वस्त्र में लगे तो धब्बा
और चरित्र पर लगे तो कलंक
-
शिक्षा प्राप्त करके जो विनम्र हो जाये , वह विद्यावान है पर जो पढ़ लिखकर अपनी विद्वता के घमंड में अकड़ जाये, वह विद्वान तो हो सकता है लेकिन विद्यावान नहीं।
-
* #हिन्दू_नववर्ष (नव संवत्सर विक्रम संवत २०७८) एवं #चैत्र_नवरात्र शुभारंभ की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।*
*जगत जननी माता दुर्गा से प्रार्थना है कि वो हम सभी के जीवन में समस्त दैविक ,भौतिक सुख, समृद्धि, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ आरोग्य प्रदान करें ।*-
दरवाज़े पर “ताला” इसीलिए लगाया
जाता हैं, जिससे ईमानदार व्यक्ति
का ईमान ना डगमगाए…
वरना चोर के लिए “ताला” तोड़ना कौन
सी बड़ी बात हैं....-
जो मेरे व्यवहार मैं परिवर्तन आएगा , वह मेरे परिवर्तन के बाद आएगा...
अतः स्वयं बदलें , सब अपने आप बदल जायेगा..
-