ना कल तू समझी थी ना आज समझी है ,
ना ही समझ पाएगी ,
मेरे प्यार के आसु कल भी तेरे लिए झूठे थे
आज भी झूठे है ..परंतु
जब मुझे किसी और का पाएगी तब
तुझे हर बात समझ आ जाएगी ...-
कलम के आंसू ⭐⭐⭐⭐⭐
(कुछ अनकहे दर्द..✏)
1.1k Followers · 27 Following
#follow me
Tag in YourQuote - #govindsingh04
D. O. B:-11.March...💞 💐 राम जैसी मर्यादा ... read more
Tag in YourQuote - #govindsingh04
D. O. B:-11.March...💞 💐 राम जैसी मर्यादा ... read more
Joined 27 December 2017
25 JUN 2023 AT 22:43
25 JUN 2023 AT 22:34
कैसे शरू करे बात करनी उनसे अब..
जबकि बेकसूर है हम वो जानते थे ।।-
29 APR 2022 AT 23:51
ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं वो आ रहे हैं।-
29 APR 2022 AT 23:30
आख़िरी शायरी है उनकी याद में..
सूरज सा डूब गया है उनके जाने के बाद में,-
28 APR 2022 AT 10:36
खुद गरज़ होना अच्छी बात है,
पर इतना हो जाना भी ठीक नहीं,
कि किसी की ज़िंदगी बर्बाद हो जाए।।-
28 APR 2022 AT 10:31
वो तेरा और मेरे मिलने का एहसास,
कभी नहीं भुलाया जा सकता है,
तेरा मना करना और मेरा मिलना,
तेरा आश्चर्य में होना,
धड़कनों का बढ़ना..
आखों में आंसूओं का आना,
वो एहसास
कभी नहीं भुलाया जा सकता है।।-
25 APR 2022 AT 20:13
किसी का हम मांगलिक दोष हटाने चले थे,
😒 अब खुद का ही लग गया. 😜 🤣-