कलम ही पहचान   (✍कलम ही पहचान✍)
1.2k Followers · 1.3k Following

read more
Joined 4 April 2021


read more
Joined 4 April 2021

Dear MSD ,
(Master Of Cricket)
Wishing you the happiest and glorious day of the year you had been waiting.
Your passion of playing the game is fabulous and inspirational to many of youngsters and your ministry behind the wickets is amazing . You are unexpectedly a good image of passion , hard work ,
And Dedication towards your dreams.
When You play , thousands of fans are watching and learning from you

HAPPIEST BIRTHDAY MAHI ❣❣🥳🥳

-



"अगर इरादा मजबूत हो
तो मुसीबतें कितनी ही जटिल
क्यों न हो ज्यादा देर नहीं टिकती "

-



"जिंदगी मे अपने मुल्य और विचार
को कभी खोना मत भले
लोग आपके बारे मे कुछ भी सोचे
अंत मे तो आपके विचार ही आपके
साथ होंगे , लोग नहीं "

-



"इस ज़माने को क्या ख़बर कि
इस मुस्कान के पीछे आँसू
कई छिपे है "

-



बस मेरे यार मेरे साथ है
कुछ जिगरी , कुछ खास है

मित्र दिवस की हार्दिक
शुभकामनाये सभी
मित्रों को 🥰🥰

-



सिर्फ मेहनत करने से कुछ नहीं होगा
आपको लगातार मेहनत करनी होगी
इससे आपका शरीर टूट सकता है पर
आपके हौसले नहीं

-



"मेरी कलम तो बस लिखना
जानती है ,
स्याही से पन्नों पर विचार उकेरना
जानती है,
दिल को छू जाती है बाते कई
कला ऐसी जानती है ,
जो ना होती ये कलम तो ये दुनिया भी
मुझे नहीं पहचानती है "

-



खुद से ये वादा करते है ,
मुस्कुराहट बनकर तुम्हारी जिंदगी
मे हर पलो को गुलजार करते है
बस डर है कोई और ना ले जाए तुम्हें
इसीलिए हम आज प्यार का इजहार करते है

-



"परिणाम चाहे जो भी निकले
पर कोशिश मे कोई कमी न निकले
आपकी सफलता का प्रमाण आपकी
लगन और मेहनत है , बाकी
हार जीत तो इसके दो पहलु है "

-



पल सुहाने हो गए ,
खुलकर बाते हुई
हम दीवाने हो गए ,
हर रोज दोस्तों के संग
चाय के ठीकाने हो गए
किसी मोहब्बत से कम
नहीं है चाय हमारी
इसे पीते पीते
कई ज़माने हो गए

-


Fetching कलम ही पहचान Quotes