"अगर इरादा मजबूत हो
तो मुसीबतें कितनी ही जटिल
क्यों न हो ज्यादा देर नहीं टिकती "-
Follow us on Instagram -
कलम ही लिखने वाले की पहचान और शब्द ... read more
"जिंदगी मे अपने मुल्य और विचार
को कभी खोना मत भले
लोग आपके बारे मे कुछ भी सोचे
अंत मे तो आपके विचार ही आपके
साथ होंगे , लोग नहीं "-
बस मेरे यार मेरे साथ है
कुछ जिगरी , कुछ खास है
मित्र दिवस की हार्दिक
शुभकामनाये सभी
मित्रों को 🥰🥰-
सिर्फ मेहनत करने से कुछ नहीं होगा
आपको लगातार मेहनत करनी होगी
इससे आपका शरीर टूट सकता है पर
आपके हौसले नहीं-
"मेरी कलम तो बस लिखना
जानती है ,
स्याही से पन्नों पर विचार उकेरना
जानती है,
दिल को छू जाती है बाते कई
कला ऐसी जानती है ,
जो ना होती ये कलम तो ये दुनिया भी
मुझे नहीं पहचानती है "
-
खुद से ये वादा करते है ,
मुस्कुराहट बनकर तुम्हारी जिंदगी
मे हर पलो को गुलजार करते है
बस डर है कोई और ना ले जाए तुम्हें
इसीलिए हम आज प्यार का इजहार करते है
-
"परिणाम चाहे जो भी निकले
पर कोशिश मे कोई कमी न निकले
आपकी सफलता का प्रमाण आपकी
लगन और मेहनत है , बाकी
हार जीत तो इसके दो पहलु है "-
पल सुहाने हो गए ,
खुलकर बाते हुई
हम दीवाने हो गए ,
हर रोज दोस्तों के संग
चाय के ठीकाने हो गए
किसी मोहब्बत से कम
नहीं है चाय हमारी
इसे पीते पीते
कई ज़माने हो गए
-
"हर सुबह कुछ नया मोड़ लाती है
ग़म कल के धुंधला कर जाती है
फिर हौसला अपना जगा जाती है
जीने का ये अंदाज कुछ यू सीखा जाती है "
शुभ प्रभात 🌅🌞🙏-