तुमसे दूर रह कर भी तुम्हारी हर खबर रखते है,
हम तुम्हें अपने पास इस क़दर रखते हैं।-
Shayri
Love care
मोहब्बत ठंड जैसी है, अगर लग जाये तो बीमार कर देती है..
I miss those days when we meet first time,when we go out for walk talk,and use to talk long time on call.and use to share all the things
-
नहीं करता हूं मै तेरा जिक्र किसी तीसरे से,
तेरे बारे में बात सिर्फ़ ऊपरवाले से होती है...!-
अजीब सी बेताबी है,
तेरे बिन रह भी लेते हैं,
और......
रहा भी नहीं जाता..!
-
तुम पर कोई जबरदस्ती नहीं है,
कि तुम मेरी सारी बातें मानो..
मुझे सिर्फ इतना पता है,
तुम मेरे लिए बहुत ज़रूरी हो अब आगे तुम जानो...!-
जगाना भी कबूल है तेरी..
याद में रात भर..!
तेरी एहसासों में जो सुकून है..
वो नीद में कहां.…!-
छुपी होती है
हर लफ्ज़ मे
दिल की बात,
लोग शायरी समझ कर
वाह- वाह कर देते है.!!-
बस एक तुझसे..
मुलाकात की ख्वाइश है,
यूं तो मेरे फोन में..
तेरी तस्वीर बहुत सारी है..!-
अक्सर अकेले रह जाते हैं वो लोग...!
जो अपने से ज्यादा दूसरों की फ़िक्र करते है.!!!-