यूं तो सभी मरते है..
Short dresses और high heels पर,
जो तुम्हारी सादगी पर मर मिटे उसे इश्क़ कहते हैं!!-
___________________________... read more
बहुत खूबसूरत है हमारा ये ख्वाबों का सफ़र
पास आकर कभी यूं दूर न जाना..!!-
उम्र के सफ़र में कोई रुकावट नहीं..
और ख्वाहिशों की नाव एक किनारे पड़ी है!!-
ज़रा सा हसने क्या लगी मै
सबकी आंखों में खटकने लगी मै
डर है तो चांद के ढल जाने का!!-
धरती पर बैठा इंसान पैसे गिनता है
कल कितनी थी, आज कितनी बढ़ी है
ऊपर बैठा भगवान हसता है और
इंसान की सांसे गिनता है
कल कितनी थी, आज कितनी बची है।-
सिलसिला खत्म हुआ दिल जलाने वाला-2
अब कोई ख्वाब नहीं आता नींद उड़ाने वाला।।-
वाह रे नौकरी! तु बड़ी बेरहम दिल निकली रे-
कहाँ भरेगी अपने कर्मों की सजा!
मासूम बच्चो को कितना रूलाती है,
छोड़ दिये है सारे सुख चैन हमने
फिर भी तु इतना इठलाती है।।
वाह रे नौकरी!....
कभी भाई की कलाई सूनी रह जाती है,
तो कभी दिवाली के दिये छुड़ा देती है,
छीन लिया है तुमने हमसे हमारी खुशियाँ,
तु हमें हमारा घर भुला देती है।।
वाह रे नौकरी!....
-
-×-×-×-किस्से-×-×-×-
एक उम्र कम लगती है
सुनाने को किस्से अपने
ये कहूं तो वो रह जाता है
वो कहूं तो ये रह जाता है
किसी का आरम्भ
किसी का अन्त रह जाता है-