आईना भी है, और देखते भी है चेहरा अपना।
तेरी झलक इस आईने में दिखेगी, ये यकीन मुझे आज भी है।
इश्क़ का क्या है मुझे मुझसे ना हुआ ना सही।
तुझसे था है और रहेगा, ये यकीन मुझे आज भी है।-
KKM
(©️KKM- मेरी खुशी।)
476 Followers · 479 Following
बिना पढ़े लाइक ना करे, वक़्त लगा है मेरा,
थोड़ा तुम भी तो दो वक़्त अपना।
तुम नही समझोगे अल्फ़ाज़ ... read more
थोड़ा तुम भी तो दो वक़्त अपना।
तुम नही समझोगे अल्फ़ाज़ ... read more
Joined 8 November 2017
26 JUL AT 1:55
15 JUL AT 1:03
संभल कर मिलना अंजान लोगो से भी जनाब।
जान पहचान गर खास हो जाए।
तो वक़्त निकलने पर वो भी मुंह फेर लेंगे।-
15 JUL AT 0:58
उन बीते हुए लम्हों की तस्वीर जब साथ थे हम।
गर तुम्हे सिर्फ मैं नज़र आऊ तो समझ जाना कि वाकई वो इश्क़ ही था।-
15 JUN AT 1:39
हसरतें बहुत थी कभी हमारी भी, उन्हें पाने की।
पर जिम्मेदारियों के बोझ तले, उन्हें पाना मुम्किन ना हुआ।
हसरतें फिर वक़्त के साथ कुछ यूं बदलती चली गई।
की जो पूरी न हो सकी वो दूर कहीं पीछे छूटती चली गई।-
15 JUN AT 1:31
और हम शहर में खोए रहते है।
जीने की उलझनों ने कुछ यूं घुमा दी है ज़िंदगी।
की ये भी नहीं मालूम हमे कि शहर में घूमने की जगह कौन कौन सी है।-
10 JUN AT 19:55
दिल्ली की गर्मी का अंदाजा कुछ तुम यूं लगाओ।
की आज दिन में धोने गया था अब Burnol लगाए बैठा है।-