KK Lyrics   (✍️ कृष्ण गोला)
273 Followers · 53 Following

read more
Joined 28 April 2020


read more
Joined 28 April 2020
27 MAR AT 17:52

हंसते हुए चेहरे पर भी गम है,
आंखें तो नहीं पर दिल नम है।
कृष्ण उनकी याद ऐसे आती है,
बर्दाश्त से बाहर ऐसा ज़ख्म है।

-


14 FEB AT 10:21

जिसमें मैं सांस लेता हूँ,
वो हवा हो तुम।
हर मर्ज ठीक हो जाये,
वो दवा हो तुम।

-


4 FEB AT 9:23

ना मेरी ख़ामोशी का दर्द समझ सके,
ना ही मेरे दिल की मर्ज समझ सके।
हमने तो अपना हर फ़र्ज़ निभाया है,
कृष्ण वो ना अपना फ़र्ज़ समझ सके।

-


3 FEB AT 7:51

पल दो पल का साथ नहीं,
साथ रहे ऐसे हालात नहीं।

-


1 FEB AT 8:05

अरबों खरबों का दान करने पर,
आ जाता है अभिमान।
कोई तुम्हारी वजह से खुश हो,
वो ही है सच्चा दान।

-


31 JAN AT 8:09

तेरी याद का दिल पर साया है,
तेरे लिए दुनियां को ठुकराया है।

-


30 JAN AT 8:51

तेरा मेरा मिलना बेवजह नहीं,
ये हम दोनों का पूर्व जन्म का मेल है।
कृष्ण के दिल में हमेशा रहोगे,
मिलना न मिलना नसीबों का खेल है।

-


29 JAN AT 8:03

अगर कोई शख्स मेरे दिल में नहीं,
उसको देखूं भी नहीं छूना तो दूर।
दिल में है उसके लिए बिक जायेंगे,
कृष्ण जिस्म का सौदा नहीं मंजूर।

-


28 JAN AT 7:13

तेरा मेरा मिलना बेवजह नहीं,
ये हम दोनों का पूर्व जन्म का मेल है।
कृष्ण के दिल में हमेशा रहोगे,
मिलना न मिलना नसीबों का खेल है।

-


27 JAN AT 4:52

जब से दिल में बसे हो,
खूबसूरत लगने लगे।
कृष्ण गोला के दिल की,
जरूरत लगने लगे।

-


Fetching KK Lyrics Quotes