दुनिया मे सुखी कौन है
...... पैसे है तो रखे कहा
पैसे नहीं है तो खाए क्या..
इस दुविधा के आगे भगवान भी मौन है 🤗-
सब कुछ गवा कर भी
बहुत कुछ बचा लिया मैंने
क्यूंकि.......
भगवान के रूप मे तुम्हे पा लिया मैंने ♥-
कैसे मान लू खुद को गलत
मैंने हर मोड़ पर सचाई बताई है
कैसे मान लू तुझे सही
तूने तो हर पल बेवजह बदनाम करने की साजिश बनाई है 🙏-
के फौजी तेरी घणी कसूती याद आव है
या याद मन पल पल स्ताव है।
कोनी लागता जी यॉर फौजी
तेरा चेहरा बार बार मेरी आखा आग आव है ।
-
के आँखो मे प्यार बातो मे हमारा ज़िक्र
हमारी पल पल फ़िक्र
फौजी साहब अच्छे लगते है ♥-
घर पर 9:00 बजे उठने वाली
ससुराल में 5:00 बजे उठने को मजबूर हो जाएगी
पापा की लाडली मां की प्यारी दोनों से दूर हो जाएगी
घर को सर पर उठाने वाली शादी के बाद खुद को गुमसुम सा पाएगी😔
मां-बाप को तो बता देती हर तकलीफ क्या वो ससुराल में भी अपनी तकलीफ सुना पाएगी?
भाई से लड़ने वाली बहन से झगड़ने वाली
ससुराल मे किसको सतायेगी 😔
ना जाने कैसी रीत बनाई है बेटी अपने ही घर में पराई है😔
-
हर बुरे दिन के बाद
अच्छे दिन जरूर आते है
कुछ खोने के बाद हम
कुछ अच्छा जरूर पाते है
कुछ अपने छोड़ जाते है मुश्किल मे हाथ
कुछ अजनबी अपना बन मंजिल तक पहुंचाते है 🤗-
मेरी नासमझी थी
जो मै उनकी समझदारी समझ ना पाई
सहती रही गलत कभी अपनी तकलीफ
किसी को ना सुनाई 😔रूह काँप जाती है आज भी अक्सर.....
ज़ब वो बुरे ख़्यालात सपने मे देते है दिखाई 😔-