Kishore किशोर   (©किशोर)
2.4k Followers · 9.3k Following

Writer / Blogger
Joined 13 December 2019


Writer / Blogger
Joined 13 December 2019
26 FEB AT 17:06

भाग तो ऐसे गये जैसे जायदाद मांग लिया हो।
मुझे तो बस "हम, आप और हमारा चाहिये था"।

-


26 FEB AT 10:42

सभी कलियुग भोगीयों से निवेदन है कि आज शिव जी से कुछ ना मांगे।
मां पार्वती और शिव जी को उनके विवाह की सालगिरह पर बधाई दे और नि स्वार्थ भाव से वापस आये।

हर- हर महादेव

-


24 FEB AT 17:51

एक चीते ने गलती से "वेतन" खा लिया,
अब‌ वो चीता "शराब और सिगरेट पीता है "...

-


13 FEB AT 23:32

प्यार सभी को हो,
पर मेरी तरह ना हो।
पहले को भुलाने के लिये बार-बार ना हो...

-


12 FEB AT 15:07

अपना तो चरित्र ही शतरंज है।
प्यादों से शुरुआत देखते है,
ऊठों से दुर के नजारें,
घोड़ों से नीयत टटोलते,
और हाथीयों से ताकत आज़माते...

-



आज भी बनारस के घाट पर एक "कुन्दन"और हजारों "जोया" है...

-



तुम सिगरेट पीते हो ?
"हाँ पीता हूँ।"
पर यह तोह "जान लेती" है।
हाँ जान लेती है तह तक,
किसी के तकलीफ को...

-


16 OCT 2024 AT 6:42

बहुत अहमियत थी दिल मे उस तारीख़ की,
किसी के इंतजार मे दिन से रात हो गया,
हाँ वो बीता कल अब खास से आम हो गया...

-


5 NOV 2023 AT 12:08

अपना तो चरित्र ही शतरंज है,
प्यादों से शुरुआत देखते है
ऊठों से दुर के नजारें,
घोड़ों से नीयत टटोलना,
और हाथीयों से ताकत आज़माते।
अपना राजा हमे पसंद नही,
हम वजीर ही अच्छे,
किला फतेह‌ कर‌,
अपने राजा कि गद्दी ही हथियाते।

-


5 NOV 2023 AT 12:02

गुलाबी सफर पर,
दिल आया था किसी पे।
मैं उतर गया जयपुर,
और वो ना जाने कही दुर...

-


Fetching Kishore किशोर Quotes