जो चलते रहोगे नित दिन,
थक जो जाओ तो थोड़ा सुस्ता लेना
क्यूं कि फिर चलना है हर दिन ।-
All write ups done by my ♥ to express it's feeling.
Writer... 🖋
जो चलते रहोगे नित दिन,
थक जो जाओ तो थोड़ा सुस्ता लेना
क्यूं कि फिर चलना है हर दिन ।-
अनंत की चाहत रखता है,
इसके पास कुछ नहीं खुद का
लेने के बजाय देने से कतराता है।-
जाने क्यूं बेचैन है,
लगता है तुम पास आ रहे हो
इंतेज़ार जल्द खत्म हो इसकी ही फरियाद है ।
-
Which makes you learn patience
Through the roads of experience.-
मां का हांथ हो सर पर
या हो पिता की डांट,
दोस्त की गाली हो या फिर मार
इससे ज़्यादा कोमल कुछ नहीं ।-
Which pours believe from within
And radiate trust outside.-
चाहे वह प्रश्न पत्र का कोई प्रश्न हो,
या चाहे कोई अपना प्रिय हो।-