Kishor   (Kishor)
115 Followers · 87 Following

read more
Joined 10 October 2020


read more
Joined 10 October 2020
30 SEP AT 10:22

ज़िंदगी की कशमकश से अब वो सुकून पा रहा था
वो अपनी लाश के पास बैठा मुस्कुरा रहा था

-


27 SEP AT 10:25

जब तस्कर ने हाथी को मारा.. शेर ने कुछ नहीं किया.. जब उसने शेर को पकड़ लिया.. बाघ ने कुछ नहीं किया.. जब उसने बाघ की खाल निकाल ली.. पेड़ों ने कुछ नहीं किया.. जब उसने पेड़ काट दिए.. तब भी किसी ने कुछ नहीं किया...

क्या होता के.. वन का नियम होता.. एक पर वार.. समझो सब पर वार..

तब हाथी न मरता.. न ही शेर.. न कोई और..
मरता तो बस तस्कर..

-


23 SEP AT 17:12

If you are simple..
You think simple..
You speak simple..
You decide simple..
Your aura is simple..
Your life is simple..

If you are complex..
You think complex..
You speak complex..
You decide complex..
Your aura is complex..
Your life is complex..

-


21 SEP AT 21:07

When having a beautiful moment, if your first thought is to make video or take picture..

You lost your ability to really enjoy the moment..

-


14 SEP AT 8:14

Designing a solution is good, but designing a simple solution is better.

-


13 SEP AT 14:21

कैसा क्षण होगा वो.. कैसा प्रेम.. कैसी व्यथा..

जो मुरली के बिना कहीं आता जाता नहीं था..
मुरली जिसकी प्राण सी हो गयी थी..
जो मुरलीधर कहलाने लगा था..

उसने जाते जाते राधा के हाथों में मुरली रख के कहा..

"राधे.. आज से ये कृष्ण कभी मुरली नहीं बजाएगा.."

-


6 SEP AT 16:09

मैं पत्थर हूँ, तो तू पूजता है मुझको..
जो न होता, तो क्या होता..

-


5 SEP AT 17:56

यूँ तो नहीं है फर्क़ कुछ, हाँ मगर कुछ बात होती है
आंखें ज़माने भर की हैं, निगाहें किसी किसी के पास होती हैं

-


1 SEP AT 7:16

ज़िंदगी तेरे रंगों के जवाब नहीं..
बीते हुए सरदर्द मुझे गुदगुदाते हैं आज..

-


30 AUG AT 20:35

जो तुम मुझसे पूछ रहे हो
मैं ख़ुद से पूछता रहता हूँ..

के क्यूँ बेवजह की उलझनों से जूझता रहता हूँ..

-


Fetching Kishor Quotes