Designing a solution is good, but designing a simple solution is better.
-
कैसा क्षण होगा वो.. कैसा प्रेम.. कैसी व्यथा..
जो मुरली के बिना कहीं आता जाता नहीं था..
मुरली जिसकी प्राण सी हो गयी थी..
जो मुरलीधर कहलाने लगा था..
उसने जाते जाते राधा के हाथों में मुरली रख के कहा..
"राधे.. आज से ये कृष्ण कभी मुरली नहीं बजाएगा.."-
यूँ तो नहीं है फर्क़ कुछ, हाँ मगर कुछ बात होती है
आंखें ज़माने भर की हैं, निगाहें किसी किसी के पास होती हैं-
जो तुम मुझसे पूछ रहे हो
मैं ख़ुद से पूछता रहता हूँ..
के क्यूँ बेवजह की उलझनों से जूझता रहता हूँ..-
ये जो तुम लोगों से ये चाहते हो..वो चाहते हो..
दुआ चाहते हो.. वफा चाहते हो..
बड़े नादान हो 'किशोर'
मरीज़ों से दवा चाहते हो..-
तुझे देख के रोने के सिवा
मुझे और कुछ आता नहीं है
सुना है आंसुओं को तू ठुकराता नहीं है..-
How powerless one becomes when it comes to feelings of others.. no amount of power or money can buy forgiveness, love, or respect..
The only thing you can do is try.. but you don't have any control..
At least few things in this world one owns.. At least a few things can't be bought or snatched..-
ज़िंदगी यूँ तो सबकी बराबर ही सी है..
जिंदा रहने की वजह ज़िंदगी को छोटा, बड़ा बना देती है..-